कानपुर नगर। कानपुर के हैलट अस्पताल में मेडिसिन डिपार्ट में इन दिनों लापरवाही चरम पर है कारण सीनियर डॉक्टरों का समय से राउंड ना करना जिस कारण अव्यवस्थाए बढ़ती जा रही है।
ताजा मामला गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी युवक को कल देर शाम डॉक्टर समीर गोविल के अंडर में उसकी बहन राधिका ने भर्ती कराया था रात में मरीज को इमरजेंसी से वार्ड 14 में शिफ्ट कर दिया गया था आरोप है दर्द से तड़प रहे भाई को नर्स से बार बार कहने पर भी इन्जेक्शन तक नही लगा रही थी ।
एक बेड पर दो मरीज लिटाने के कारण मरीज को जमीन में रात भर चटाई पर लिटाए रहे साँस फूलने पर आक्सीजन तक नही दे रहे थे आखिर सिस्टम से हार कर बहन अपने भाई को दूसरे अस्पताल ले कर चली गई अस्पताल की व्यवस्थाओं की कहानी खुद सुनिये पीड़ित की जुबानी
0 टिप्पणियाँ