रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर/चौबेपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के चलते क्षेत्र के सभी शराब ठेका की बन्दी थी जिसके चलते थाना पुलिस पूरी तरह के क्षेत्र में शक्रिय रही।
अमिलिहा गांव निवासी बब्लू द्रुवेदी व बृजेन्द्र पाण्डेय ( बी के )को मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध तरीके से देशी शराब का क्वार्टर 70 रुपये की कीमत वाला सौ रुपए में बेचते पकड़ लिया , अवैध तरीके से शराब विक्री कर रहे दोनों युवकों की निशाने देही पर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी , वही सूत्रों ने बताया - 2 अक्टूबर को शराब बंदी होने के वावजूद तातियायागंज देशी शराब ठेका का सेल्समैन सुबह 6 बजे से ही शराब विक्री कर रहा है।
जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सक्रियता दिखायी और दो दो लोगों को पकड़ लिया , अबैध तरीके से शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने वाली टीम में तेज तर्रार बीट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह , तेज तर्रार अभय सिंह , आशीष कुमार , शैलेश कुमार , शिवम शाक्य शामिल रहे है ।
0 टिप्पणियाँ