Mauka Mauka Ad : एड मैन विकास का एक और सिक्स इस बार बाय वन ब्रेक वन से करेंगे पाकिस्तान को फिक्स
Ind vs Pak मैच से पहले 'मौका-मौका' एड की वापसी, साथ ही विकास दुबे की कलम ने भी वापसी की,सोशल मीडिया पर हिट हो रहा Video
24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान। हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले जहां बयानबाजियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं मशहूर विज्ञापन सीरीज मौका-मौका ऐड का भी नया वर्जन सामने आ गया है। अक्सर जब पड़ोसी मुल्क को भारत से हार मिलती है तो वहां से टीवी फोड़ने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं। इसी को लेकर इस बार बनाया गया है मौका-मौका ऐड।
ये ऐड स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आते ही ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर मीम्स की भी सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है।
वर्ल्ड कप आने पर विकास दुबे की कलम से लिखे मौका मौका कैंपेन का संगीत हम पिछले 6 सालों से सुन रहे हैं | २०१५ में मौका मौका शब्द इसी कलमकार की कलम से झलका है
लिरिक्स राइटर और क्रिएटिव राइटर के तौर पर मौका ए मिशन को अंजाम दिया | इस पर कई सारे मींस वीडियोस बने हैं इस कैंपेन के विज्ञापन भी ऐसे हैं जो भारत के दर्शकों की पाकिस्तान को हराने की चाह को समझते हैं और बखूबी दिखाते हैं अब इस कैंपेन की आगे की सीरीज बाय वन ब्रेक वन फ्री आई है जो शुरू हो चुके आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई है
इन शब्दों के पीछे विकास दुबे का हाथ है, भोपाल तहसील नसरूल्लागंज के रहने वाले विकास इंदौर से एडवरटाइजिंग में मास्टर्स कर चुके हैं, और अभी मुंबई में है|
डब्बा है डब्बा अंकल का टीवी डब्बा, हॉकी देश के लिए ले पंगा कबड्डी की थीम भी विकास द्वारा रचित है। बेस्ट Vs बेस्ट की फिल्म भी वुमन कबड्डी चैलेंज क्रॉस द लाइन किया ग्राउंड्स नोज नो जेंडर जैसे फुटबॉल के लिए भी कैंपेन किए हैं| आईपीएल के लिए शेर से जब शेर लड़त है तो शेर ही जीतत है कैंपेन भी किया |
उन्होंने बताया कि मैं अपने आसपास हो रही चीजों से ही प्रेरणा लेता हूं किसी प्रकार से छोटी चीजें लोगों के दिल में घर कर जाती हैं उन्हें समझ कर अपनी कॉपी लिखता हूं मौका मौका को आगे बढ़ाते हुए इस बार ऐड में पाकिस्तानी फैंस को फिर एक मौका दिया है यानी पाकिस्तान टीम फिर एक बार कोशिश कर ले भारत को हराने की अंत में नाकामयाब होने के बाद जब फैंस को गुस्सा आएगा तो तोड़ने के लिए एक पर एक टीवी फ्री
आपको बता दें कि वनडे हो या टी20 पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप में भारत को हरा नहीं पाया हैवीडियो में पाकिस्तान के पुराने वाले फैन को ही दिखाया गया है, जो दुबई के एक मॉल में टीवी खरीदने जाता है. पाक फैन दुकानदार से बड़ी टीवी मांगता है, जिस पर वह अपनी टीम की जीत देख सके. ऐसे में दुकानदार उसे दो टीवी देता है और कहता है कि आपके लिए एक पर एक फ्री है. एक तोड़ने के काम भी आएगा. ।
मेहनत और लगन के साथ यदि जुनूनी जिद हो तो कामयाबी हर हाल में मिलती है। इसका ताजा उदाहरण है वर्ल्ड कप के फेमस ऐड मौका-मौका....के लिरिक्स लिखने वाले विकास दुबे। वे हर बड़ी कंपनी या नामी ब्रांड के टीवी ऐड लिख चुके हैं। वर्तमान में क्रिकेट वर्ल्ड के लिखे उनके विज्ञापन काफी हिट हो रहे हैं। मौका-मौका सीरिज के विज्ञापनों में बड़ी चतुराई से पाकिस्तान का मजाक उड़ाते दिखाया जा रहा है।
मौका मौका ad कैंपेन देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी सराहा जा रहा है |
0 टिप्पणियाँ