- पच्चीस हजार रूपये का इनाम था अभियुक्त पर
उरई। बीते 14 दिन पूर्व हुए ऐसे कांड का एक आरोपी और पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसको लेकर एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया।
एसपी रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 14 दिन पूर्व पहुंच कस्बे में खिलौने की दुकान पर बैठी हुई थी खिलौना बेच रही थी उसी दौरान दो नकाबपोश अपाचे बाइक पर सवार युवक आए और उस पर एसिड फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया गया था।
इसी मामले को लेकर उन्होंने आरोपियों की तलाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी कोच राहुल पांडे, जालौन क्षेत्र अधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में 6 टीमों को लगाया था।
जिसमें टीमों को जिला जालौन झांसी औरैया कानपुर देहात कानपुर नगर इटावा मध्य प्रदेश मैं भिंड आदि जनपदों में दबिश देते हुए करीब पचास संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा था जिसमें बीती 2 अक्टूबर को चार अभियुक्त गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।इसी के चलते आज स्पेशल टीम वाह सभी टीमों ने मुखबिर की सूचना पर एट अंडा रोड पर सुबह तकरीबन 11:00 बजे एक सफेद रंग की अपाचे गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम ऋषभ उर्फ अमित यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी सुजीपुर थाना भरथना जनपद इटावा बताया है। एसपी ने बताया चार अभियुक्त चंद्रशेखर उर्फ चंदू निवासी सुजीपुर थाना भरथना इटावा, चेतन यादव पुत्र निर्भय सिंह निवासी बम्होरी थाना जिला औरैया, रोहित, सर्वेश यादव निवासी कल्पना नगर जिला इटावा, अंशु यादव पंजाबी निवासी तिलक नगर जिला औरैया के लिए पुलिस अभी भी दबिश दे रही है जल्द ही अभियुक्त गिरफ्त में होंगे।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बीती 21 सितंबर को अपने साथी गौरव तथा चंद्रशेखर उर्फ चंदू के साथ इसी अपाचे बाइक से आकर कोच बाजार में खिलौने की दुकान पर बैठी युवती के ऊपर तेजाब फेंका था आज वह अपाचे बाइक से चंद्रशेखर उर्फ चंदू तथा रोहित ने मुझसे कहा था कि मोबाइल घर पर रखकर झांसी में मिलो तथा झांसी के लिए मेन रोड पर मत आना वहीं पर बैठकर आगे के लिए प्लान तैयार करेंगे क्योंकि पुलिस बड़ी जोर-शोर से हम लोगों के पीछे पड़ी है इसीलिए वह घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक से झांसी जा रहा था और वह पकड़ा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोच प्रभारी निरीक्षक बलराज साही, निरीक्षक संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, आनंद कुमार, कमलेश प्रजापति एसओजी प्रभारी, सर्विलांस सेल प्रभारी कुलभूषण सिंह, सर्वेश कुमार, योगेश पाठक, मोहम्मद आरिफ योगेंद्र, शर्मा राज कुमार, रवि मिश्रा, महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी, रामवीर सिंह, कांस्टेबल श्री राम राजीव कुमार, निरंजन सिंह, मनोज, विनय, शैलेंद्र, रवि कुमार, गौरव बाजपेई, जगदीश, कर्मवीर,रोहित रावत समेत 35 लोग टीम में शामिल रहे।एसपी ने टीम को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ