माधौगढ/जालौन। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जाजेपुरा में नाली निर्माण का कार्य मानकहीन के साथ तीन नंबर ईट व सही तरीके से सीमेंट व मोरम का मिश्रण करके नहीं किया जा रहा है प्रधान द्वारा कार्य किया जा रहा सरकार के शासनादेश पर एक नंबर ईट लगना चाहिये, तो वही पर तीन नंबर की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है एवं चार तसला मौरम व एक तसला सीमेंट का प्रयोग होना चाहिए, लेकिन नहीं किया जा रहा है भ्रष्टाचारी की भैट चढ रहा है ग्राम पंचायत जाजेपुरा ? इस मानक हीन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणोंं ने विरोध जताया और सही ढंग से काम करवाने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव से कहा
0 टिप्पणियाँ