उरई। सड़क किनारे पांच माह का भ्रूण मिलने से लोगो की भीड़ लग गई और वहां हड़कंप कट गया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि लगभग चार-पांच महीने का भ्रूण लग रहा है।फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अपना पाप छिपाने के लिए किसी ने कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित एक स्वीट हाउस के थोड़े आगे पड़े कूड़ेदान के पास एक चार-पांच माह का भ्रूण (नवजात शिशु) कोई डाल गया। मंगलवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वहां पर भीड़ लग गई। भीड़ को इकठ्ठा देख किसी ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कूड़े में पड़े भ्रूण को उठाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ