बसपा की गुटबाजी प्रत्याशी के लिए घातक
उरई/जालौन। बसपा की बंगरा में विधानसभा स्तरीय बैठक के दौरान कीरत दोहरे की वापसी कीरत दोहरे की वापसी होने के बाद पार्टी के कुछ लोगों नागबार गुजरा तो उसने सोशल मीडिया पर कीरत दोहरे को दलाल बता दिया और उसने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ी शर्म की बात है कि यह कीरत दोहरे वहीं है जो आज से कुछ दिन पहले अहिरवार समाज लालाराम अहिरवार को जूते लेकर पीटने के लिए खोज रहे थे और अहिरवार समाज के लोगों से अपने बजूद को समझने की सलाह देते हुए कहा कि कुछ चंद दलाल अपने स्वार्थ के लिए अहिरवार समाज को खा जायेंगे। दोहरे समाज ने अपना बजूद दिखा कर कीरत जैसे दलाल को पार्टी में शामिल कर लिया। यह उक्त बात चौधरी समाज के एक नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कही। पार्टी के अंदर चल रही रस्सा कशी को देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े।
0 टिप्पणियाँ