Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काली मंदिर मठिया समिति ने महिला मोर्चा अध्यक्षा सरोज सिंह का किया सम्मान


रिपोर्ट:तुषार मिश्रा

कानपुर नगर। शास्त्री नगर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ काली मंदिर मठिया समिति ने अपनी समिति की एकमात्र महिला सदस्य व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा सरोज सिंह का चुन्नी ओढ़ाकर सम्मान किया प्राचीन सिद्ध पीठ के बारे में जानकारी देते हुए सरोज सिंह ने कहा कि यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है जो अत्यंत पुराना है।


 धार्मिक मान्यता व निवासियों के अनुसार कुछ चरवाहे प्राचीन समय में यहां गाय चराया करते थे जिससे गायों के थनों से निकलने वाला दूध अपने आप एक स्थान पर गिर जाता था जब उस स्थान की खुदाई करी गई तो उस जगह पर माता की मूर्ती निकली तब जाकर मंदिर का भव्य निर्माण किया गया श्रद्धालुओं में यह विश्वास है कि यहां पर मांगी गई कोई भी मन्नत पूरी होती है जिसको देखते हुए नवरात्र के अवसर पर बहुत दूर-दूर से दर्शनार्थी यहां दर्शन करने आते हैं सम्मान समारोह के इस अवसर पर महिला मोर्चा की सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा शास्त्री नगर में ढोल नगाड़ों के साथ एक पदयात्रा का भी आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य रूप से शोमिल शर्मा, बबीता निगम, किरन तिवारी,सीमा सिंह सीमा तिवारी,शोभा शुक्ला,वंदना परिहार,सुमन सक्सेना,डॉ प्रियंका सिंह,दीपिका सिंह सेंगर,मालती सिंह व काली मंदिर मठिया समिति के प्रदीप सिंह, भूपेंद्र भदौरिया,योगेश श्रीवास्तव,अमित शर्मा,सनी सिंह,नीरज भाटिया, सौरभ सिंह भदौरिया,अनिल बाबा,शुभम अवस्थी,अमित दीक्षित,रजत,कुलदीप वर्मा,सर्वेश बम बम आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ