कानपुर नगर। गुरुदेव चौराहे पर स्थित मेट्रो डिपो से विश्वविद्यालय तक मेनलाइन पर मेट्रो ट्रेन को चलाकर देखा गया।
ट्रेन पहले डिपो से निकल कर गीता नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने क्रॉस-ओवर पर पहुँची और उसके बाद विश्वविद्यालय तक जाकर वापस डिपो आई। पॉलिटेक्निक डिपों से यूनिवर्सिटी तक लिया गया ट्रायल।
5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हुई टेस्टिंग। नवंबर माह से आईआईटी से मोतीझील के बीच चलाई जानी है मेट्रो
0 टिप्पणियाँ