Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इन्वर्टर के करंट से भी चलेगी कानपुर मेट्रो


कानपुर नगर । थर्ड रेल DC ट्रैक्शन सिस्टम के जरिये इन्वर्टर के करंट से कानपुर मेट्रो चलेगी।इससे 45 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम हो सकेगी।

आपको बतादे की कानपुर मेट्रो को DC करंट पर चलाने के लिए ट्रैक पर खास तरह का इन्वर्टर लगाया गया है।जो मेट्रो रेल के संचालन के दौरान ब्रेक लगने से निकलने वाले करंट को वापस ग्रिड में भेज देगा।बताते चले कि देश मे ये इस तरह का पहला प्रयोग होगा।

थर्ड रेल DC सिस्टम से चालित बेंगलुरु,कोच्चि,कोलकाता, अहमदाबाद और गुड़गांव की रैपिड मेट्रो परियोजनाओं में ट्रेन की ब्रेकिंग के दौरान निकलने वाली DC ऊर्जा बेकार चली जाती थी।ये सभी मेट्रो ट्रेन AC करंट से चलती है। UPMRC के इंजीनियरों ने इस कमी को दूर करते हुए खास तरह का इन्वर्टर बनाया है जिसे ट्रैक में लगाया गया है।

ये इन्वर्टर थर्ड रेल DC ट्रैक्शन सिस्टम के जरिये ब्रेकिंग से पैदा होने वाले 750 वोल्ट DC करंट को 33 KV एसी करंट में बदल कर वापस ग्रिड में भेज देगा।जिससे कानपुर मेट्रो इसका पूरा इस्तेमाल कर सकेगी।इसके जरिये 45 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ