Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर दक्षिण को मिली 46 करोड़ की लागत से 100 बेड के चिकित्सालय की सौगात


कानपुर नगर। साकेत नगर स्थित किशोरी वाटिका में कानपुर दक्षिण की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं द्वारा दक्षिण की जनता के लिए 46 करोड़ की लागत से 100 बेड का चिकित्सालय स्वीकृत कराए जाने पर विधायक महेश त्रिवेदी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 प्रमुख रूप से महानगर विकास समिति, कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल, राम सार्वजनिक सेवा समिति, चालीस दुकान व्यापार मंडल, साउथ दवा फुटकर व्यापार मंडल, गोविंद नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।  


कार्यक्रम संचालन कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक पांडे मोनू ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शुक्ला चेयरमैन ने की उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम शुक्ला लवी गांधी  महानगर विकास समिति से आनंद सिंह, रोहित अवस्थी, सूरज बाजपेई, प्रवेश कुमार, अमित भट्ट; कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल से अभिषेक पांडेय, श्री राम सार्वजनिक सेवा समिति से अजय अग्निहोत्री विवेक बाजपेई लाला  अग्निहोत्री चालीस दुकान व्यापार मंडल से, साउथ दवा फुटकर व्यापार मंडल से, गोविंद नगर व्यापार मंडल से निर्मल त्रिपाठी, सूर्याज इन्स्टिटूट से सूर्य बाजपेई, किसान मोर्चा से दीपक जौदन, रॉकी  गोविंदा  बालमुकुंद ज्वेल्लेर्स से रघुवीर वर्मा, भगवान परशुराम महासभा से सोनू पांडेय, आशीष बाजपेई, राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ