Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखीमपुर कांड: जानिए लखीमपुर में किसानों के साथ हुई दुर्घटना के बाद क्या बोले राकेश टिकैत


उत्तर प्रदेश। रामपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत,

लखीमपुर में किसानों के साथ हुई दुर्घटना के बाद शोकाकुल परिवारों से मिलने जा रहे राकेश टिकैत,

उन्होंने गृह राज्य मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की,


किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा देश के जो गृह मंत्री हैं उसने पूरी घटना को अंजाम दिया है उसके लड़के ने दिया है उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया हेलीपैड पर लोगों ने कब्जा कर लिया वहां आने नहीं दिया काले झंडे दिखा दिए उसके बाद उनका बेटा गया गाड़ियां लेकर गया अपने गुंडे लेकर गया गोलियां चलवाई और गाड़ियों से लोगों को मारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए देश के गृह राज्य मंत्री जो है उनको इस्तीफा देना चाहिए और यहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए दोनों से हम डिमांड करते हैं यहां पर तो गवर्नर रूल लगे यहां तो गुंडागर्दी की हद हो गई पूरी सरकारी गुंडागर्दी कहीं देखनी है तो उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हो हमारा विरोध सरकार से है काले झंडे दिखाए लेकिन काले झंडे दिखाने का मतलब नहीं की गाड़ी से रोकोगे यह चाइना नहीं है के विरोध पर आप ट्रक बुलडोजर चलाएंगे  उन पर,,,,,





राकेश टिकैत ने कहा वहां जाल लग रहे हैं जा रहे हैं वहां पर चार लोग जो   गए थे उनकी भी गाड़ी पलटने से मौत हुई है 4 किसान भी वहां पर मरे हैं और करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हैं यह हादसा नहीं षड्यंत्र है अरे जो बीच में भैया बेमतलब के बर्थडे बोलना उसे समझ में नहीं आ रहा है जिन लोगों की मौत हुई है उनकी वही रखे हैं वह जब तक इंसाफ नहीं मिलता उनका वही रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा यह किसानों का मुद्दा भटकाने के लिए हुआ है। जाने में पुलिस वाले भी रोक सकते हैं गांव वाले पथराव भी कर सकते हैं इनका और कुछ नहीं हो पाया तो सोचा कि ब्राह्मण और सिखों का करवा दो झगड़ा,,,,



किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा लगे कुछ गांव के लोग लग रहे होंगे कहीं ना कहीं कुछ बीजेपी के लोग हम तो जाएंगे अपने परिवार के बीच जाएंगे पुलिस फोर्स के लोग कह रहे हैं आप रास्ते में जाओगे आपके ऊपर भी पथराव हो सके कुछ बीजेपी के लोग करवा सकते हैं हम जाएंगे जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है भई हम जहां पर घटनास्थल है वहां पर जाएंगे हम वहां जाकर मामला शांत करवाएंगे 8 लोगों की डेथ हुई है वह कोई भी हैं मौत मौत होती है वह किसी भी परिवार के  है हमने सब से अपील करी है की शांति बनाए रखें और जो इस छल को करने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई हो मांग तो यही है इसकी ठीक से जांच हो जाए।




बाइट: राकेश टिकैत किसान नेता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ