लखीमपुर में किसानों के साथ हुई दुर्घटना के बाद शोकाकुल परिवारों से मिलने जा रहे राकेश टिकैत,
उन्होंने गृह राज्य मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की,
राकेश टिकैत ने कहा वहां जाल लग रहे हैं जा रहे हैं वहां पर चार लोग जो गए थे उनकी भी गाड़ी पलटने से मौत हुई है 4 किसान भी वहां पर मरे हैं और करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हैं यह हादसा नहीं षड्यंत्र है अरे जो बीच में भैया बेमतलब के बर्थडे बोलना उसे समझ में नहीं आ रहा है जिन लोगों की मौत हुई है उनकी वही रखे हैं वह जब तक इंसाफ नहीं मिलता उनका वही रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा यह किसानों का मुद्दा भटकाने के लिए हुआ है। जाने में पुलिस वाले भी रोक सकते हैं गांव वाले पथराव भी कर सकते हैं इनका और कुछ नहीं हो पाया तो सोचा कि ब्राह्मण और सिखों का करवा दो झगड़ा,,,,
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा लगे कुछ गांव के लोग लग रहे होंगे कहीं ना कहीं कुछ बीजेपी के लोग हम तो जाएंगे अपने परिवार के बीच जाएंगे पुलिस फोर्स के लोग कह रहे हैं आप रास्ते में जाओगे आपके ऊपर भी पथराव हो सके कुछ बीजेपी के लोग करवा सकते हैं हम जाएंगे जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है भई हम जहां पर घटनास्थल है वहां पर जाएंगे हम वहां जाकर मामला शांत करवाएंगे 8 लोगों की डेथ हुई है वह कोई भी हैं मौत मौत होती है वह किसी भी परिवार के है हमने सब से अपील करी है की शांति बनाए रखें और जो इस छल को करने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई हो मांग तो यही है इसकी ठीक से जांच हो जाए।
बाइट: राकेश टिकैत किसान नेता
0 टिप्पणियाँ