Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखीमपुर बवाल: यूपी के लखीमपुर के बनवीर पुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में हुआ बवाल



लखीमपुर के तिकुनिया में बवाल मामला।

एडीजी एलओ को सीएम ने लखीमपुर भेजा।

बवाल के बाद खीरी में हालात बेकाबू हुए।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार लखीमपुर जा रहे।

आईजी रेंज, लखनऊ मंडलायुक्त भी जा रहे।

कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों की भी पिटाई।

किसानों ने दौड़ाकर पीटा, कैमरे भी तोड़े गए।।

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी किसानों का आंदोलन ने एक उग्र रूप ले लिया है यह तब हुआ जब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कृषि कानूनों का विरोध करने के दौरान जिले पहुंचे। इसी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस नोकझोंक ने उग्र रूप ले लिया जिससे 8 लोगों की जान चली गई।



यूपी के लखीमपुर में बड़ा बवाल-

बनवीर पुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में हुआ बवाल

आंदोलन रत किसानों से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे की गाड़ी से कई किसान घायल,आज लखीमपुर में DCM केशव मौर्य का भी कार्यक्रम था,मंत्री जी ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर भड़काऊ बयान भी दिया था,तिकुनिया में तनाव है,मसला गम्भीर है!!



बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौत हुई है...8 घायल हैं।

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं।





भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के किसानों से अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा।

सांसद पुत्र की गाड़ी फुकी गई सांसद के प्रति किसानों में भारी आक्रोश लखीमपुर में पहले ही जारी किया गया था अलर्ट नहीं माने सांसद व डिप्टी सीएम पुलिस के लिए चुनौती बनी घटना।


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला

लखीमपुर खीरी-लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बड़ा बवाल, अराजकतत्वों ने किसानों को गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत,कई किसान गंभीर घायल, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे किसान, अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर किसानों का आरोप,।

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के 25-09-2021 वाले वीडियो से लखीमपुर से भाग जाने और देख लेने वाले बयान से नाराज थे किसान

उत्तर प्रदेश के आला अधिकारी कमान संभालने पहुंचे लखीमपुर खीरी:-

CM योगी के आदेश पर ADG L&O प्रशांत कुमार मौके के लिये रवाना, 3 कम्पनी PAC भी रवाना की गई

 जिले के हालात बेकाबू,कई थानों की फोर्स भी मौजूद आसपास जिलो की फ़ोर्स बुलाई गई।

सीतापुर की फ़ोर्स मौजूद, लखीमपुर ।

 लखीमपुर बवाल अपडेट- सूत्रों के अनुसार मृतक किसानों की संख्या बढ़कर 6 हुई।

 लखीमपुर खीरी:- मृतकों के नाम

दलजीत पुत्र हरजीत सिंह,निवासी नानपारा बहराइच उम्र 32 वर्ष,

गुरविंदर सिंह पुत्र सतविंदर सिंह, निवासी नानपारा, उम्र 20 वर्ष,

लवप्रीत पुत्र सतनाम सिंह निवासी चौखड़ा फार्म,

नछत्तर सिंह निवासी धौरहरा

लखीमपुर में बवाल बढ़ते देख थाना चौक भागी पुलिस 

पुलिस ने दो थाने छोड़े

दो थानों से हटी पुलिस

निघासन और पलिया से हटी पुलिस

हिंसा की आशंका के चलते हटी पुलिस।

पीलीभीत

लखीमपुर खीरी (तिकुनिया) में प्रदर्शन कर घरों को लौट रहे किसानो पर भाजपाईयों द्वारा गाड़ियों से रौंदने की घटना के बाद, आज शाम लखीमपुर (तिकुनिया) जाते समय पुलिस ने समाजवादी पार्टी पीलीभीत के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व बरिष्ठ सपा नेता सुधीर तिवारी एडवोकेट सहित अन्य नेताओं के काफिले को तहसील पूरनपुर के कढ़ेरचौरा चौराहे पर रोक लिया। पुलिस के इस रवैय्ये और लखीमपुर की घटना से आक्रोशित सपा नेताओं ने रास्ते में बैठ कर विरोध किया और लखीमपुर जाने की मांग की।

इन पार्टियों के नेताओं के लखीमपुर पहुंचने की उम्मीद

 लखीमपुर खीरी मामले पर सपा प्रवक्ता की मनोज काका का बयान

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर में इस देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे किसानों को भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद और केंद्रीय मिनिस्टर के बेटे ने कुचल दिया , उसको योगी आदित्यनाथ का शय मिला है समाजवादी पार्टी मानती है इस देश का किसान और हम सभी लोग किसानों के साथ खड़े हैं पूरे देश का किसान और बहुजन वर्ग इसको माफ नहीं करेगा ,अंग्रेजो की गुलामी करने वाले आज लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं उन्हें डर है जो देश के बेची करण कर रहे हैं उसका किसान विरोध क्यों कर रहे हैं , समाजवादी पार्टी इन से सवाल करना चाहती है इस देश के किसानों को नहीं कुचला है 124 करोड़ लोगों को रोटी देने वालों को कुचला है भारत के लोकतंत्र में बीजेपी सरकार ने जो किया है इसका मुंहतोड़ जवाब इस देश के लोगों को देना पड़ेगा ।


बाइट मनोज काका प्रवक्ता सपा

 लखीमपुर खीरी मामले पर सपा एमएलसी उदयवीर सिंह का बयान


लखीमपुर खीरी की घटना की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है इस सरकार में अत्याचार की अति हो गई है, किसानों को राहत देने की जगह केंद्रीय मंत्री के बेटे ने उनको अपनी गाड़ी से कुचल ने काम किया है गोलियां चलाई गई है समाजवादी पार्टी इसकी निंदा करती है समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर जाकर सब किसानों से मिलकर उनकी पीड़ा को समझेगा उस स्थिति की रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेगा और यह सरकार जो अपराधी हैं गोरखपुर के हत्यारे अभी तक नहीं पकड़े गए और सरकार के मंत्री किसानों को रौंद रहे हैं ।


 उदयवीर सिंह एमएलसी सपा लखनऊ: सपा का प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर जाएगा


किसानों से मिलने सपा नेता लखीमपुर जाएंगे


कल सुबह 9 बजे लखीमपुर जाएंगे सपा नेता


घटना की जांच करेंगे,पीड़ित किसानों से मिलेंगे


IG रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने डाला लखीमपुर खीरी में डेरा 


ADG L/O प्राशान्त कुमार भी घटनास्थल के लिए लखनऊ से रवाना ।


आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आयी सामने 

राज्यसभा सांसद/यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान ।

आंदोलनकारी क‍िसानों के हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए : संजय स‍िंह* 

पिछलेे 10 महीने से देश का अन्‍नदाता क‍िसान धरने पर बैठा हुआ है। 650 क‍िसानों ने या तो आत्‍महत्‍या की है या गोल‍ियों से भून द‍िया गया है। देश की सरकार उनकी एक ही मांग है क‍ि इन तीनों काले कानूनों को वापस ल‍िया जाए, जो क‍िसानों की मौत का फरमान है। लेक‍िन मोदी जी की सरकार इन क‍िसानों को खाल‍िस्‍तानी, पाक‍िस्‍तानी, गुंडा और मवाली मानती है, उनके सामने कंटीले तार लगाए जाते हैं। आपको याद होगा क‍ि कुछ द‍िन पहले मंत्री अजय म‍िश्र टेनी का बयान आया था क‍ि क‍िसानों को ठीक कर दूंगा दो म‍िनट के अंदर और आज सूचना म‍िल रही है क‍ि लखीमपुर में उनके बेटे ने अपनी गाड़ी से रौंदकर तीन आंदोलनकारी क‍िसानों को मार द‍िया। यह घटना अंग्रेजी शासन वाले ह‍िंंदुस्‍तान की नहीं है। आजादी के 75 साल बाद नरेन्‍द्र मोदी वाले ह‍िंदुस्‍तान की है, योगी वाले ह‍िंदुस्‍तान की है जहां पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है। तीन क‍िसानों को केंद्रीय मंत्री का बेटा अपनी गाड़‍ियों से रौंदकर मार देता है। उसकी न‍िगाह में क‍िसान की कीमत जानवर से ज्‍यादा नहीं है। उसकी न‍िगाह में देश के अन्‍नदाताओं की कीमत क‍िसी भुनगे से ज्‍यादा नहीं है। मैं अपील करता हूं मोदी जी अब तो इन काले कानूनों को वापस ले लीज‍िए और इन हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और जो क‍िसान मारे गए हैं उनके परिवारों को उच‍ित मुआवजा द‍िया जाए।

 गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर रवाना. गुरनाम सिंह बोले- तब तक अंतिम संस्कार ना करें जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती.

लखीमपुर की घटना को लेकर पीलीभीत में अलर्ट जारी।


लखीमपुर से सटे जिला होने के कारण पीलीभीत के आला अधिकारी अलर्ट।


किसान आंदोलन में पीलीभीत ने निभाई भी अहम भूमिका।


जिले भर के तमाम अधिकारियों ने डाला पूरनपुर तहसील में डेरा।

पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दिए गए चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश।।


सपा का प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर जाएगा।

किसानों से मिलने सपा नेता लखीमपुर जाएंगे।

कल सुबह 9 बजे लखीमपुर जाएंगे सपा नेता।

घटना की जांच करेंगे, पीड़ित किसानों से मिलेंगे।।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने CM योगी से मांगा इस्तीफा !

लखीमपुर में भाजपाइयों द्वारा किसानो को गाड़ी रौंदे जाने की घटना शर्मनाक !

घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से अभी थोड़ी बात हुई-अखिलेश यादव !

 गंभीर स्थिति को देखते हुये सरकार तुरंत उन्हे सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराये-अखिलेश !

 लखनऊ...सपा मुखिया अखिलेश यादव कल लखीमपुर जायेंगे...पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अखिलेश यादव...आज हुई घटना में मृतको व घायलों के परिजनों से मिलेंगे अखिलेश यादव ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ ही देर में पहुंचेगी लखनऊ एयरपोर्ट .

रात कोल आवास में विश्राम कर कल सुबह लखीमपुर के लिए होंगी रवाना .


लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

[आईपीएस अजयपाल शर्मा को

हालात को संभालने के लिए लखीमपुर खीरी भेजा गया।


फिलहाल यूपी 112 मुख्यालय में एसपी हैं अजयपाल शर्मा।

मूल रूप से लुधियाना,पंजाब के रहने वाले हैं अजयपाल शर्मा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ