Hot Posts

6/recent/ticker-posts

₹100 की उधारी मांगने पर युवक की तराजू बाट से मार मार कर हत्या


कानपुर नगर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर में ₹100 की उधारी मांगने के विवाद में दबंग ने बांट से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया था। गंभीर चोट आने से युवक की आज मौत हो गई। घटना के बाद युवक के परिजन युवक को लेकर थाने पहुंचे थे जहां पुलिस ने तहरीर लेकर युवक का मेडिकल कराया था।आज सुबह तड़के गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कई थानों का फोर्स सहित बड़े अधिकारी मृतक के घर पहुंचे जहां कई राजनीतिक पार्टियों के कई नेता भी मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेजने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने शव को उठने से मना कर दिया। बवाल होने की आशंका पर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।



शिवनगर निवासी मृतक की बहन सन्नो ने बताया कि भाई गुड्डू उर्फ संजय(40) पत्नी मीरा, बेटी गौरी (12) बेटे (कृष्णा) के साथ किराए पर रहते हैं। भाई गुड्डू फेरी लगाकर सब्जी बेचते थे। कल रात 9:00 बजे सब्जी बेचते हुए घर आ रहे थे तभी मोहल्ले के बाहर भाई गुड्डू ने महेश धोबी से सब्जी के बकाया ₹100 मांगे तो आरोपी महेश और उसके एक रिश्तेदार छोटू ने हमला कर दिया। सब्जी के ठेले पर रखा बांट गुड्डू के सिर पर मार दिया।


 जिससे गुड्डू लहूलुहान हो गया। जिसके बाद हम सभी भाई को लेकर कल्याणपुर थाने गए जहां पुलिस ने मेडिकल कराकर शिकायत दर्ज की थी। लेकिन देर रात तक पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा था। आरोपी आज तड़के सुबह भी घर पर आया और पुलिस शिकायत न करने की धमकी दी। आज सुबह 7:00 बजे भाई गुड्डू की तबीयत बिगड़ने लगी  जिसके बाद गुड्डू की मौत हो गई।


मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी अपराधी किस्म का है। उसके ऊपर थाने में कई मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में घूम घूम कर आए दिन दबंगई और महिलाओं से छेड़छाड़ करता है।


डीसीपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट की शिकायत दर्ज कर मेडिकल कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में साधारण चोट थी जिसके बाद डॉक्टरों ने युवक को उर्सला रिफर किया था। लेकिन परिजन उसे घर लेकर चले गए। युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ