Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम की मीटिंग एवं कैम्प का आयोजन!


कानपुर नगर।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 2अक्टूबर से 14 नवंबर तक जिलेभर में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिसके जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी जाएगी।



इसी क्रम में पत्रकारों से बातचीत में प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्तूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम चल रहे है उन्ही कार्यक्रमों को तीव्रगति देने के लिए आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैनल के अधिवक्ताओं, मध्यस्थगणों तथा पैरालीगल वोलियंटर्स की एक मीटिंग रखी गई जिसमें जगह जगह जन जागरूकता कार्यक्रम, विधिक साक्षरता कैंप, स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। 


इसी सम्बंध में आज कानपुर के घंटाघर के 1 नम्बर स्टेशन जीआरपी के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया। वहीं पैनल अधिवक्ता एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री एवं पुनीत कुमार पांडेय द्वारा लोगो को निःशुल्क विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। इस कैम्प पर एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री, पुनीत कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत मध्यस्थगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ