Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में गुंडों का तांडव,दर्जन भर दबंग युवक रोड पर करते रहे पिटाई


योगी राज में चल रहा है नजीरबाद क्षेत्र में गुंडों का तांडव

दर्जन भर से ज्यादा दबंग युवक को रोड पर मारते रहे

नजीरबाद  क्षेत्र में अपराध चरम पर कैसे 

काफी देर  युवक को रोड पर मारते रहे दबंग  फिर भी नहीं आए पुलिस 

पुलिस की पोल खुलती जा रही है अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है गुंडई करने वाले गुंडों को  संरक्षण कौन दे रहा है। 

रोड पर घंटों चलता रहा मारपीट का टांडव लोग बनाते रहे वीडियो

आखिर कौन नवयुवकों को बना रहा अपराधी 

कौन है इस गिरोह का सरगना, कब तक रहेंगे पुलिस की गिरफ्त से दूर है

नजीराबाद थाना क्षेत्र में खुली गुंडई युवक को रोड पर जमकर पीटा वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल


कानपुर नगर।
कानपुर बना क्रांइम पुर,हत्याओ के बाद एक बार फिर बड़ी लापरवाही दिखी नजीराबाद पुलिस की। नजीराबाद क्षेत्र के रंजीत नगर मे मारपीट का एक वीडियो शोशलमीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है एक युवक को आधा दर्जन से जादा लड़के बेल्ट हाथ से हमला व मारपीट कर रहे है काफी देर तक ये मारपीट करते रहे और युवक को बचाने आगे कोई भी नही आया ,जब पीड़ित गोलु घायल अवस्था मे नजीराबाद थाने पहुंचा तो उसे वहां से लौटा दिया गया जब पुलिस ने मारपीट का वीडियो देखा तो मौके पर नजीराबाद पुलिस आरोपियों के यहां दबिश दी ,लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो गए । एक बार फिर कानपुर मे दंबगो के हौसले बुंलद होते नजर आ रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ