Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीएमएस चुनाव : अध्यक्ष बने डॉ. रामचन्द्र यादव, सचिव पद पर डॉ. यशोवर्धन ने मारी बाजी


कानपुर नगर । जिला अस्पताल में गुरूवार को गहमागहमी के बीच प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) कानपुर का चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष व सचिव पद पर चुनाव मैदान में उतरे दो—दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अध्यक्ष पद पर डॉ. रामचन्द्र यादव ने 17 वोटों से जीत दर्ज कर प्रतिद्वंदी डॉ. करूणा शंकर मिश्र को मात दी।



जिला अस्पताल उर्सला की निदेशक डॉ. किरन सचान, डॉ. दीपक निगम, डॉ. सुभ्रांशु शुक्ला की कमेटी ने सरकारी डॉक्टरों के संगठन पीएमएस का चुनाव सम्पन्न कराया। कमेटी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 213 सदस्य शामिल हुए थे। चुनाव प्रक्रिया के तहत 196 सदस्यों ने अपने—अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके तहत अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रामचन्द्र यादव को कुल 106 मत मिले हैं। जबकि प्रति​द्वंदी डॉ करूणा शंकर मिश्रा को 89 वोट मिलें। इसमें एक मत अमान्य पाया गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए थे। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए वरीयता क्रम में डॉ. अनुराग राजौरिया को 116 वोट मिले, जबकि क्रमश: डॉ. राजेश कुमार वर्मा को 98 व डॉ. देवेन्द्र सिंह राजपूत 73 मतों से संतोष करना पड़ा। 


वहीं सचिव पद पर चुनाव काफी रोमांचक रहा। इस पर डॉ. यशोवर्धन सिंह अंतिम समय में बाजी पलटते हुए चुनाव मैदान में उतरे डॉ. नवनीत चौधरी को करीबी वोटों से मात दी। उन्हें कुल 105 मत मिले जबकि डॉ चौधरी को 90 वोट  मिल सके। इस तरह से डॉ. यशोवर्धन ने 15 वोटों से ​जीत दर्ज की। वित्त सचिव के पद पर डॉ. मनीष कुमार को 107 मत मिले। उन्होंने डॉ. संगम सिंह सचान को 20 वोटों से मात दी। डॉ. सचान को कुल 87 वोट ही मिलने से हार का मुंह देखना पड़ा। 


बताते चलें कि, पीएमएस चुनाव में सुबह से ही उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों की चहल कदमी रहीं। इस दौरान गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात रहें। चुनाव कमेटी ने नई कार्यकारिणी को जीत के प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी के सामने अगले हफ्ते कानपुर की नव ​गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ