रिपोर्ट: मनोज सिंह/कानपुर देहात
कानपुर देहात के अपना दल के जिलाध्यक्ष इंजीनियर अभय पटेल द्वारा कानपुर देहात प्रथम आगमन पर रैली का आगाज हुआ जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत कई लोग रैली में शामिल हुए यह रैली कानपुर देहात के पुखराज पटेल चौक से लेकर शाहजहांपुर राजपुर व सिकंदरा होते हुए बरौर तक रैली का आगाज हुआ।
वहीं जब जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय पटेल से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि रैली का आगाज किया गया है और वही जो अपना दल कानपुर देहात में समाप्त हो गया था उसे पुनः अपने प्रयास से दोबारा अपना दल उत्कृष्ट रूप में दिखाया जाएगा और वही सिकंदरा विधानसभा 2022 में कृष्णा पटेल जो कि अपना दल से चुनाव लड़ेंगी पूर्व में भी कृष्णा पटेल दो बार सिकंदरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं और दूसरे नंबर पर रही है।
वही इंजीनियर अभय पटेल का कहना है कि हम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे व उनकी समस्याओं का निदान भी करेंगे और हम से जो बन सकेगा हम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की मदद करेंगे
बाईट- इंजीनियर अभय पटेल जिलाधक्ष(अपना दल)
बाईट-शोभा पटेल समाजसेवीका
0 टिप्पणियाँ