त्योहारों पर आप करें सहयोग पुलिस की तैयारी पूरी
बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था के लिये लगाय जाएंगे साइनेज
दुकानें सड़क तक न आएं इसके लिये खींची जायेगी सीमा पट्टी
पटाखे की दुकानें अपने नियत स्थानों पर और लाइसेंस लेकर ही लगेंगी
पुलिस कमिश्नरेट में हुई आगामी त्योहारों को लेकर बैठक
तैयारी बैठक में ईस्ट, वेस्ट और साउथ तीनों जोन के डीसीपी रहे मौजूद
नवरात्र से लेकर क्रिसमस तक सभी त्योहारों की तैयारियों की हुई समीक्षा
बैठक में सभी धर्मों के लोग, पीस कमेटी व व्यापार मंडल के लोग रहे मौजूद
कानपुर नगर । आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नवरात्र से लेकर क्रिसमस तक के सभी त्योहारों पर बस नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है। कुछ यही निष्कर्ष निकला मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट में हुई आगामी त्योहारों को लेकर बैठक में।
आगामी त्योहारों को लेकर हुई थाना नजीराबाद क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में हुई बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु, पीस कमेटी के सदस्य, व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने त्योहारों की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव दिये। बैठक में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि इस बार भी कोविड के नियम लागू रहेंगे। महामारी की स्थिति में काफी सुधार हुआ है इससे सभी को राहत रहेगी। फिर भी सावधानी बेहद जरूरी है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने कहा कि आप सभी निर्देशों का पालन करते हुए पूरे अनुशासन से त्योहार मनाएं। इस दौरान डीसीपी वेस्ट व ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी नजीराबाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आए सुझाव व निर्णय
त्योहारों के समय बाजारों में जो दुकानें आगे तक आ जाती हैं उन्हें रोकने के लिये पट्टी खींची जाय
प्रमुख मन्दिरो के आसपास पार्किंग व बैरियर की व्यवस्था की जाय
सभी बाजारों में भीड़ अधिक होगी इसके लिये सभी जगह पार्किंग स्थल बनेगें।
बाजारों में सीसीटीवी कैमरे और पैदल गस्त से सुरक्षा सुनिश्चित की जायगी।
कई प्रमुख बाजारों में अत्यधिक भीड़ लग जाती है इसके लिये अल्टरनेट पार्किंग की भी व्यवस्था होगी
फैक्ट्री व अन्य कारखानों में लेबर व कर्मचारी छुट्टी पर चले जाते हैं इससे वहां की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ