पुलिस कस्टडी रिमांड का समय शनिवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ। रिमांड के पहले दिन पुलिस जनपद इटावा निवासी दोनों अभियुक्तों गौरव शुक्ला व हिमांशु चौहान को लेकर उनके घर गई। घर से पुलिस को वह घटनास्थल से लूटा गया बैग, सामान व हेलमेट बरामद हुआ। इसके बाद झींझक नहर के पास से पुलिस ने उस धारदार हथियार को बरामद किया जिसे कपड़े में लपेटकर अभियुक्तों द्वारा फेंका गया था। इसी का प्रयोग करके अभियुक्तों ने परचून दुकानदार प्रेम किशोर उसकी पत्नी और पुत्र पर हमला किया था। पुलिस कस्टडी रिमांड के अगले 2 दिन पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ व अन्य बरामदगी का प्रयास करेगी। साथ ही पूछताछ में यह भी प्रमुख रहेगा कि कहीं वारदात के पीछे किसी के द्वारा कोई साजिश तो नहीं रची गई थी। इसके अलावा वारदात के बाद यह किन-किन रास्तों से होकर भागे थे यह भी पता लगाया जाएगा ताकि उन रास्तो में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से इनके फ़ोटो भी बरामद किये जा सकें।
0 टिप्पणियाँ