Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अगवा किए गए छात्र को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर छुड़ाया


कानपुर नगर।कानपुर में कोचिंग पढ़ने के लिए गंगागंज गया छात्र अगवा हो गया। आनन-फानन में परिजनों की सूचना पर पनकी थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई। उसके बाद पुलिस ने तत्काल टीमें बनाकर अगवा छात्र को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने का का प्रयास शुरू किया।


जानकारी के अनुसार सचेंडी निवासी दीपेंद्र सिंह का 15 वर्षीय बेटा वैभव सुंदर नगर स्थित महिंद्रा क्लासेस में ट्यूशन पढ़ने गया था जब शाम को वह घर वापस नहीं पहुंचा तब परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत तेजी दिखाते हुए छात्र को ढूंढने के प्रयास में जुट गई आस-पास से पता करने पर पुलिस को कुछ क्लू मिले। 

जिसमें पता चला कि एक स्कॉर्पियो कार से कुछ लोग आए थे। जब उस कार के बारे में पता किया गया तो वह दीपेंद्र के रिश्तेदार की निकली। पुलिस को वैभव की लोकेशन बांदा के आसपास मिली। जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद किया और दो अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है। 

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ खुलासा हुआ कि हाल में ही दीपेंद्र ने अपनी जमीन लगभग 2 करोड़ रुपए में बेची थी। । इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को हो गई इसके बाद गांव के उदय भान ने वैभव के अपहरण की साजिश रची इस अपहरण कांड कांड को अंजाम देने  के लिए उदय भान ने वैभव को दोस्त आकाश का इस्तेमाल किया। 

आकाश में बाबू को पार्टी करने की बात कह कर गाड़ी में बैठा लिया और इसके बाद उसका अपहरण कर बाँदा ले गए । पुलिस ने 12 घंटे में पूरी घटना का खुलासा किया है। वही छात्र को पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार इस अपहरण कांड  को अंजाम देने में कुल 6 लोगों की भूमिका थी जिसमें 4 आरोपी फरार हो गए  इन सभी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं

बाइट- -- छात्र वैभव( जिसका अपरहण हुआ था )

बाइट-आनंद प्रकाश तिवारी ( अपर पुलिस आयुक्त ,कानपुर कमिश्नरेट)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ