रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर। चौबेपुर विकास खण्ड के अंतर्गत बादीपुरवा गांव में ब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर जितेंद्र बाबा ने काजल सिंह पुत्री प्रधान बप्पा निवासी फतेहपुर एवं राहुल सिंह सेंगर पुत्र शिवमोहन सिंह बन्नापुर कहिंजंरी निवासी दोनों गरीब परिवारों की बड़े ह धूम धाम से विवाह संपन्न कराया।
जिसमे दोनों पक्षो से सैकड़ो लोग शामिल हुए , जिसमे क्षेत्र के विशेष सहयोग जितेंद्र कटियार ,, बाबा ,, जितेंद्र सिंह ,बलवीर सिंह , प्रधान निगोहा राहुल सिंह , अमन कटियार , कृष्ण कुमार , सन्तोष कटियार , शिवमोहन सिंह , दीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे और दोनों परिवारों को सहयोग प्रदान किया वही जितेंद्र बाबा ने वर वधु को सिलाई मशीन देकर वैवाहिक जीवन को सुखीपूर्वक जीने की कामना के साथ आशीर्वाद दिया ।
0 टिप्पणियाँ