Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ताबड़तोड़ हत्याओं से थर्राया कानपुर, बर्रा में सपा नेता व फजलगंज में एक ही परिवार कि 3 लोगों की हुई हत्या


कानपुर नगर। अभी सूबे  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जनसभा कर कानपुर से लौटने में 48 घंटे भी नहीं हुए थे की अपराधियों ने ताबड़तोड़ हत्या कर उनके सुशासन व अपराधियों के मन में भय वाले भाषण को झूठा साबित कर उन को आईना दिखाने का काम किया।


मुख्यमंत्री के आने के हफ्ते भर पहले ही कानपुर में दोनों संस्थाएं हुई थी जिसमें से एक बिल्डर द्वारा उसके यहां काम करने वाली डॉली की रेप के बाद अपार्टमेंट की 10 दसवीं मंजिल से फेंक कर हत्या कर दी गई थी वहीं दूसरी हत्या कानपुर के व्यापारी मनीष की गोरखपुर में पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई से कर दी गई थी।




उत्तर प्रदेश का कानपुर महानगर की जनता में इस समय व्याप्त है।क्योकि लगातार कानपुर में ह्त्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

कानपुर के बर्रा में बीती रात सपा नेता की ह्त्या कर दी गयी,तो वंही फजलगंज थाना क्षेत्र में पति पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया,इन वारदातों से कानपुर दहल सा उठा है।

कानपुर के फजलगंज क्षेत्र के उचवा मोहल्ले में प्रेम किशोर परचून की दूकान चलाते है।दुकान के पीछे ही उन्होंने मकान बना रखा है, देर रात प्रेम किशोर उनकी पत्नी गीता और बेटा नैतिक खाना खाकर सो गए थे,लेकिन सुबह जब उनकी दुकान नहीं खुली तो मोहल्ले वालो ने कुण्डी खटखटाई,लेकिन दरवाजा नहीं खुला।किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुयी तो पति पत्नी और बेटे का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था।

मृतक के परिजनों का कहना है की प्रेम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी ह्त्या क्यों की गयी इसका पता नहीं है। वंही ट्रिपल हत्याकांड ने राजनैतिक रंग भी ले लिया है समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कानपुर में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। 

कानपुर के व्यापारी मनीष की ह्त्या पुलिस कर्मियों ने कर दी,,,,देर रात सपा के युवा नेता हर्ष यादव की सरे बाज़ार गोली मार कर हत्या कर दी गई तो वंही शनिवार को फजलगंज में पति पत्नी और बेटे की ह्त्या कर दी गयी।

वंही अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी का कहना है की जांच की जा रही है और घटना खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। उनका कहना है की बेटे की ह्त्या गला दाबकर की गयी है।जबकि पति-पत्नी के शरीर पर चोटों के निशान है इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

बाईट - परिजन 


बाईट -सम्राट विकास,,सपा नेता 

बाईट - संजीव त्यागी,,,अपर पुलिस आयुक्त 


बाईट: असीम अरुण (पुलिस कमिश्नर)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ