रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर। आज बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री ने अरौल स्थित शिव शम्भू गेस्ट हॉउस मे किसान नौजवान कुर्मी महासम्मेलन का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचयात अध्यक्ष देवेंद्र कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कटियार, अनिल कटियार जिला महासचिव जितेंद्र कटियार विकास कटियार आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा नेत्री ने कहा कि भारत किसान का देश है और मौजूदा भाजपा सरकार किसान की विरोधी सरकर है।
भाजपा सरकर बिना किसानों के मर्जी के उनपर अपने चर पूजीपतियों मित्रो के लिए जबरदस्ती कृषि कानून को थोपना चाह रही जिसको लेकर आज कई महीनों से किसान दिल्ली की सड़को पर बैठे हुए है लेकिन सरकार क्व कानो मे जु तक नहीं रेंग रही है सपा नेत्री ने कहा कि हमारे समाज मे कुर्मी जाति ऐसी है जो ज्यादा खेती बाड़ी मे रुचि दिखाते है ऐसे मे किसानो की आय दोगुनी का वादा करने वाली सरकार ने आय तो दोगुनी नहीं कर पायी लेकिन किसानो की लागत जरूर दोगुनी कर दी।
आज डीजल के दाम बड़ रहे है किसानो की बीज खाद दवा के दाम बड़ रहे लेकिन किसान के फसल के दाम घट रहे है किसान की हितैसी मात्र एक हि पार्टी है वह है समाजवादी पार्टी इसलिए आप सभी किसान नौजवान एवं कुर्मी महसम्मेलन मे आये हुए लोगो से हमारा विनम्र निवेदन है कि आने बाली 2022 मे समाजवादी पार्टी को वोट देकर विकास पुरुष किसान नौजवानो के नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी की सरकार बनवानी है
आयोजक रचना सिंह ब्लॉक प्रमुख बिनय यादव आदर्श कटियार शैलेंद्र कटिहार जैकी कटियार विवेक कटियार
साथ में कृष्ण शुक्ला मंडल अध्यक्ष किसान यूनियन संतोष यादव जिला अध्यक्ष किसान यूनियन साहिर हुसैन जाफरी जिला उपाध्यक्ष अतुल यादव प्रधान संदीप कटिहार धर्मपाल छोटी बेटी राजू अख्तर श्याम प्रताप राजपूत विनोद राजपूत दिलीप कटियार महेंद्र सिंह चौहान लाखन अवधेश ललित राम सिंह ऋषभ यादव शिवम पाल अजय कटियार ओमप्रकाश कटिहार अमित कटियार मोतीलाल रजत पाल राम चंद्र दुबे इत्यादि साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ