Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवरात्रि विशेष:व्रतवाली स्वादिष्ट खीर का राज, शेफ प्रेरणा चावला

 


खीर एक ऐसा लाजवाब डिजर्ट है ​जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। कई बार व्रत के दौरान आप खीर नहीं खा पाते लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, जी हां नवरात्रि के व्रत के दौरान भी व्रत वाले चावल की खीर बनाकर खा सकते हैं।


व्रतवाली खीर बनाने के लिए सामग्री: दूध, चावल और चीनी से तैयार किए गए इस इंडियन डिज़र्ट को आप व्रत के अलावा आम दिनों में भी बनाकर खा सकते हैं।


व्रतवाली खीर की सामग्री


1 लीटर दूध, फुल क्रीम

1/4 कप सामवत के चावल

1/2 कप चीनी

10-12 किशमिश

4 छोटी इलाइची

10-12 बादाम , गुच्छा


*व्रतवाली खीर बनाने की वि​धि*


एक पैन में दूध और चावल को डालकर उबालें।

आंच को धीमा कर दें, कुछ देर चावलों को पकाएं ताकि दूध गाढ़ा हो जाए। कम से कम 25 मिनट

जब यह पक जाए तो इसमें चीनी, किशमिश और इलाइची डालें।

इसे चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए और इसके बाद भी 10 से 15 मिनट भी।

सर्विंग डिश में पलट लें, बादाम से गार्निश करें।

आप चाहे तो इसे ठंडा या गर्म सर्व कर सकते हैं।


शेफ प्रेरणा चावला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ