कानपुर नगर। बर्रा में स्वर्गीय मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को शासन द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र को विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ केडीए के अधिकारीगण को साथ लेकर गये ।साथ ही उनके संबंधित डॉक्यूमेंट को भी, अधिकारियों को दिलवा कर, उनके द्वारा आज ही सत्यापन की कार्रवाई को पूर्ण कराया जा रहा है जिससे नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा ।
मीनाक्षी गुप्ता के घर पर पहुंचकर नियुक्ति पत्र दिया।संबंधित कागजातों को अधिकारी को दिलाया।उक्त मौके पर मीनाक्षी गुप्ता जी ने कहा कि कल मनीष गुप्ता जी की तेहरवीं है और परसों 11:30 बजे के लगभग हम केडीए पहुंच करके ज्वाइन कर लेंगे। उन्होंने नियुक्ति पत्र को रिसीव कर लिया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कानपुर के विधायक के द्वारा और कांग्रेस के द्वारा यह हवा फैला दी गई थी की नियुक्ति नहीं होगी।मुझे लगता है उनको सहनशीलता रखनी चाहिए और लाश पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।हम किसी के सहयोगी बने ,यह सोच होनी चाहिए ,लेकिन किसी के मन को विचलित और परेशान नहीं करना चाहिए,यह पाप है
उक्त अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी केडीए के अपर सचिव राकेश शर्मा एवं अनु सचिव के सी एम सिंह तथा पार्षद दीपा त्रिवेदी पार्षद विधि राज्यपाल, राजा पंडित, मनीष अवस्थी, सत्य प्रकाश, महेश पाल, अनिल निषाद, जामवंत उपाध्याय, आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ