-युवती के साथ पिता का अश्लील वीडियो लगा हाथ
-युवती ने दी बर्रा थाने में तहरीर पुलिस ने दबोचा
-वीडियो वायरल न करने के नाम पर वसूले 2.50 लाख
-चुरू राजस्थान का रहने वाला है युवक
कानपुर नगर। बेटे के हाथ पिता के मोबाइल से उनका आपत्तिजनक वीडियो लग गया। आरोप है कि बेटे ने वीडियो में पिता के साथ दिख रही युवती को फोन पर ब्लैकमेल किया। इसके एवज में युवती से उसने ढाई लाख रुपये भी ले लिये। लेकिन इसके बाद भी बेटे ने पिता का युवती के संग वाला वीडियो वायरल कर दिया। युवती ने थाना बर्रा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की, पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है।
अभियुक्त की पहचान चुरू राजस्थान के रहने वाले ओम शिवा शर्मा के रूप में हुई है। थाना बर्रा निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि युवक वीडियो वायरल करने के नाम पर मुझे लगातार धमकी दे रहा है। इसका डर दिखाकर उसने कई बार में करीब ढाई लाख रुपये भी ले लिये। वह लगातार पांच लाख की मांग कर रहा था। जब युवती द्वारा और रुपये देने में असमर्थता जताई गई तो युवक ने मेरे रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों के बीच वीडियो वायरल कर दिया। शिकायत क्राइम ब्रांच के पास आने के बाद युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ