कानपुर नगर। शिक्षकों, कर्मचारियों,पेंशनरों एवं अधिकारियों का हुजूम सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपनी माँगो को मनवाने के लिए मोटरसाइकिल रैली लेकर निकल पड़ा।
अब देखने की बात ये है कि सरकार की ढुलमुल रैवये पर क्या असर पड़ता है।
उत्तर प्रदेश कर्मचारियों ,अधिकारियों, पेंशनर,प्राथमिक, जूनियर शिक्षक संघो ने जी आई सी ग्राउंड कानपुर में एकत्रित होकर परेड चोराहे से मोटरसाइकिल की विशाल रैली को लेकर परेड से ग्रीनपार्क गुजरते हुए कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कानपुर नगर के द्वारा मुख्यमंत्री लखनऊ को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में वेतन विसगति,पुरानी पेंशन,स्थानांतरण आदि कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार नैतिकता की बात करती है पर नैतिकता दिखती नही है कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगो को जल्द से जल्द माने नही तो आगे आंदोलन उग्र होता जाएगा।
पेंशन हमारा अधिकार है कोई भीख हम सरकार से नही मांग रहे है हमारी पुरानी पेशन को अति शीघ्र लागों किया जाए।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में सभी संघठनो के पदाधिकारियों सहित शिक्षको,शिक्षिकाओं की तादात मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ