कानपुर नगर। चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला और डॉक्टर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला वह पुरुष एक दूसरे को चप्पलों व लात घुसा से मारते हुए देखे जा रहे हैं।
महिला के अनुसार घर के सामने शराब पीने को मना करने पर दबंगो ने महिला को चप्पलों से भी पीटा।
महिला ने भी बचाव में दबंग को मारा। दबंग ने महिला को बुरी तरह पीटा फटा सर।घायल महिला को कराया गया काशीराम अस्पताल में भर्ती । अभी तक दर्ज नही हुई एफआईआर।
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार.चकेरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी खटीकाने की घटना का वीडियो हुआ वायरल
0 टिप्पणियाँ