Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एआरटीओ अधिकारी की चेकिंग में हुआ बवाल, आटो चालकों को पीटने का आरोप, जनता और परिवहन अधिकारी सड़क पर हुए आमने सामने


रिपोर्ट: कानपुर देहात/मनोज सिंह

संभागीय परिवहन विभाग वैसे तो हर जनपद में खूब चर्चा में रहता है क्योंकि अगर आपके पास वाहन है तो वाहन में बहुत सारे काम भी है जो कि परिवहन विभाग में ही पूरे होते हैं और परिवहन विभाग के कार्य शैली कैसी है यह शायद हर शख्स जानता है कानपुर देहात के संभागी परिवहन अधिकारी और जनता आमने सामने आ गए आरोप और प्रत्यारोप की नोकझोंक इतनी बड़ी की सड़क पर सैकड़ों का है जमावड़ा लग गया, और होने लगी जनता और अधिकारी के बीच तू-तू मैं-मैं ।




- गौर से देखिए सड़क पर लगी इस जाम को और जाम के बीच में हो रही तू तू मैं मैं, एक महिला लगातार तमाम लोगों पर चिल्ला रही है और दूसरी ओर से भीड़ में खड़ी जनता भी लगातार इस महिला पर गरज रहे हैं आइए अब आपको बता दें कि आखिर माजरा क्या है दरअसल सलवार सूट में पब्लिक पार्क रॉक झाड़ रही यह महिला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सोम लता यादव हैं दरअसल मैडम को गुस्सा इसलिए आ गया कि मैडम के कार्य क्षेत्र में जनता ने दखल दे दिया अब आपको मामला बता दें दरअसल कानपुर देहात का सिकंदरा चौराहा है यह जहां पर परिवहन विभाग की की आए दिन रूटीन चेकिंग की जाती है दरअसल सिकंदरा चौराहे की जनता का यह आरोप है कि रूटीन चेकिंग के नाम पर अधिकारी छोटे ऑटो चालक और वाहन वालों को प्रताड़ित करते हैं परेशान करते हैं, और आज खुद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सोम लता यादव इस रूटीन चेकिंग में जनता के बीच फस गई दरअसल सोम लता यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की बात माने तो वह महेज रूटीन चेकिंग कर रही थी लेकिन रूटीन चेकिंग में उन लोगों ने या उन ऑटो चालकों ने उनका विरोध कर दिया जिनके पास अपने वाहन के दस्तावेज पूरे नहीं थे लेकिन मौके पर हो रहे इस विवाद को देखने वालों की माने तो परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर गरीब और छोटे वाहन चालकों को मार रहे थे वह उनके साथ बदसलूकी भी की जा रही थी जिसको देखकर राहगीर एक हो गए और सिकंदरा चौराहे को रणभूमि बना डाला परिवहन विभाग की अधिकार युवक कर्मचारियों की बदसलूकी के विरोध में ऑटो चालक व छोटे वाहन वाले तो खड़े ही थे लेकिन इलाके की जनता भी अधिकारियों व कर्मचारियों की इस बदसलूकी को देखकर विरोध करने पर उतर आए, देखिए कैसे सैकड़ों की तादाद में इस चौराहे पर जनता चिल्ला रही है और दूसरी ओर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सोम लता यादव अकेले सबको संभाल रही हैं। परिवहन अधिकारी की माने तो वह सिर्फ अपनी रूटीन चेकिंग कर रही थी और रूटीन चेकिंग के दौरान उन वाहनों को चेक किया जा रहा था जिनके पास अपने वाहन के पूरे दस्तावेज मौजूद नहीं थे और ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा चालान करके थाने भेज दिया गया और जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं थे,


बाइट -सोम लता यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर देहात


 - सड़क पर चल रहे अधिकारियों जनता के बीच इस बवाल में निष्कर्ष तो कुछ भी नहीं निकला लेकिन अधिकारी को अपनी कार्यशैली और जनता के विरोध की तस्वीर साफ तौर से दिख गई इस पूरे प्रकरण में अधिकारी की कार्यशैली गलत थी जय जनता का विरोध यह तो बता पाना मुश्किल है लेकिन परिवहन विभाग अपनी कार्यशैली से खूब चर्चा में रहता है फिर वह चाहे विभागीय भ्रष्टाचार की बात हो या फिर कुछ और क्योंकि पिछले दिनों संभागी परिवहन विभाग में सत्ता दल की बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवहन विभाग कार्यालय में धरना दे दिया था इस तरह की तमाम घटनाएं अधिकारियों की कार्यशैली को भी स्पष्ट कर देती हैं क्योंकि धुआं वहीं से उठता है जहां पर आग लगी होती है अगर जनता ने आरोप लगाए थे तो उसमें कितनी हकीकत है यह सोचने का विषय है हल्की अधिकारी पूरा ठीकरा छोटे वाहन चालकों के सर पर पटक रहे हैं तू माही परिवहन विभाग की कार्यशैली और बदसलूकी का विरोध करती जनता सड़क पर आगबबूला दिख रही है लेकिन कहते हैं किस सत्ता से टकरा पाना मुश्किल की बात है आवाजें उठती तो हैं लेकिन दूर तक नहीं पहुंच पाती हैं।


बाइट -रामपाल कटियार राहगीर


बाइट -आशीष  कटियार जिला पंचायत सदस्य राजपुर द्वितीय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ