रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बन्दीमाता फत्तेपुर चौराहा से मैनावती मार्ग के पास स्थित जय माँ काली देवी का मंदिर है जिसमे शुक्रवार को भव्य भण्डारा एवं जागरण का आयोजन कमेटी कार्यकर्ताओं द्रारा किया गया।
जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भण्डारा का प्रसाद चखा और कार्य क्रम में हमेशा सहयोग करने की बात कही तथा ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष आज के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुभव शुक्ला , संजय सिंह सुनौढा सपा नेता ,रज्जनलाल चौरसिया , अजय सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह ,, प्रधान प्रतिनिधि ,, कुलदीप सिंह , अभय सिंह , बी डी सी रोशन वर्मा , बी डी सी शेषनारायण शर्मा , सन्दीप शुक्ला , सुशील चौरसिया , दुर्गेश चौरसिया ,आदि लोग मौजूद रहे है
0 टिप्पणियाँ