रिपोर्ट:मनोज सिंह/अरुण चौरसिया
कानपुर नगर कानपुर देहात। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ "नायक" फ़िल्म की तरह काम करते हुए प्रदेश के हर थानों में विधायर्थियो को एक का थानेदार बनने का मौका दिया जिससे उन विधायर्थियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को जनता को विश्वास दिलाते हुए फ़िल्म नायक की तरह उत्तर प्रदेश के हर थानों में देश के भविष्य को एक का थानेदार बनाने का गौरव प्रदान किया है वही कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे की रहने वाली फस्टयर की छात्रा अभिनिय कटियार को सिकंदरा थाने का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है ।
खुद को एक दिन का थाना प्रभारी बना देख अभिनिय बहुत ही खुश है वो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद कर रही है कि उनकी वजह से आज उनको एक दिन का थानेदार बनने का मौका मिला है । थाने का चार्ज सम्भालते ही अभिनिय ने थाने में आई तहरीर पर मौके पर पीड़ित के घर जाकर पक्ष विपक्ष दोनो को समझा बुझाकर आपस मे समझौता करवाया और फिर थाने आकर कार्यभार देखा इसी दौरान एक महिला कांस्टेबल को 3 दिन की छुट्टी भी प्रदान की खुद को एक दिन का थाने का इंचार्ज बना हुआ देखकर अपनी आप को गर्भामवित महसूस कर रही है ।
बाईट--अभिनिय कटियार--छात्रा, एक दिन की थानेदार।
वही थाने के इंचार्ज ने शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सिकंदरा कस्बे की फस्टयर की छात्रा अभिनिय कटियार को एक दिन का थाना इंचार्ज बनाया गया है । कार्यभार संभालने ही उन्होंने दी गई तहरीर पर मौके पर जाकर दोनो पक्षो में समझौता करावाया और फिर थाने में महिला कांस्टेबल संगीता यादव को छुट्टी दी अब आगे का कार्यभार देखेंगी।
बाईट--शैलेन्द्र कुमार मिश्र--थानेदार
वही बेटी को एक दिन का थानेदार बनने पर अभिनिय कटियार की माँ शालिनी कटियार ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देती हूं कि उनके आदेश पर प्रदेश में हर थानों में बच्चो को एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा है बेटी को ऐसे देख मैं अब उसे इंस्पेक्टर ही बनाउंगी।
बाईट--शालिनी कटियार--छात्रा की माँ
शिवराजपुर की बेटियाँ बनी एक दिन की जिला पंचायत अधिकारी , खण्ड शिक्षा अधिकारी व थानाध्यक्ष
शिवराजपुर- मिशन महिला शक्तिकरण के तहत रामसहाय इण्टर कालेज की छात्रा मीनाक्षी कटियार को थानाध्यक्ष शिवराजपुर , बर्राजपुर जूनियर हाईस्कूल की छात्रा कुमारी साक्षी को खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर व वैष्णवी कुशवाहा को जिला पंचायतराज अधिकारी कानपुर नगर बनाया गया। थानाध्यक्ष शिवराजपुर विनोद कश्यप ने एक दिन के लिए बनाई गई छात्रा मीनाक्षी कटियार को पूरे थाने का निरीक्षण कराने के साथ ही अभिलेख चेक करवाये।
इसी प्रकार खण्ड शिक्षाअधिकारी शिवराजपुर उमाकांत सिंह ने एक दिन की बीईओ कुमारी साक्षी को कार्यालय का निरीक्षण करवाने के साथ ही शिक्षण व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर ने शिवराजपुर क्षेत्र की बेटी वैष्णवी को सारे अधिकार देने के साथ ही एक दिन का जिले का पंचायत राज अधिकारी नियुक्त किया।
पूरे प्रदेश में महिला शक्तिकरण के तहत एक अभियान के तहत संवैधानिक पदों पर महिलाओं को पदासीन कर उन्हें अधिकार प्रदान कर कार्य करने तथा निर्णय लेने के अधिकार दिए गए।
0 टिप्पणियाँ