रिपोर्ट: अरुण चौरसिया
कानपुर नगर।शुक्रवार 12बजे कानपुर ग्रामीण उद्योग मंडल पंजीकृत के तत्वाधान में विजयदशमी के पावन अवसर पर जी टी चौबेपुर कस्बा स्थित प्रकाश नर्सिंग होम के स्थित हाल में विजयदशमी का त्यौहार मनाते हुए सभी ब्यापारियों ने अपने अपने शत्र एवं शास्त्रों का पूजन किया
मार्कडेय पुराण रामचरित मानस अनेको ग्रंथ लाये गए इन सब का का पूजन आचार्य जी द्रारा कराया गया उसके पश्चात ब्यापारियों के शस्त्रों जिनमे राइफल बन्दूक रिवाल्वर पिस्टल त्रिशूल तराजू पेन तलवार आदि का विधि विधान से पूजन किया गया ।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ओ पी विश्वकर्मा रहे है अतिथि वीरेंद्र सिंह राजावत ,, भूतपूर्व सैनिक ,, कार्यक्रम का आयोजन बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष रुद्रप्रताप राणा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अरुण चौरसिया ने किया , इस मौके पर मुख्य रूप से बिल्हौर विधानसभा महामंत्री अखिलेश विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष कपिल किशोर , मंडल अध्यक्ष शिवनाथ कश्यप , मंडल महामंत्री मोनू बाबा , विपिन चौरसिया , अमित विश्वकर्मा , सतीश तिवारी , गगन चौरसिया पत्रकार ,अनिल ठाकुर पत्रकार , संजय सिंह सपा नेता सुनौढा , कुलदीप सिंह , ब्रजेश यादव पूर्व प्रधान , सौरभ शुक्ला पत्रकार , राघवेंद्र सिंह पत्रकार , तेज सिंह , रावेंद्र सिंह , पंकज विश्वकर्मा , सौरभ सिंह , हर्षित दीक्षित , आलोक शर्मा , आकाश सिंह , सत्यम सिंह आदि सैकड़ो ब्यापारी मौजूद रहे है ।
0 टिप्पणियाँ