कानपुर नगर।मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित ।
महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति के विभिन्न चरणों के तहत बालिकाएं व महिलाएं को जागरूक करने ,और उनमें सुरक्षा की भावना विकसित करने हेतु आयोजन नरूला गेस्ट हाऊस कोका कोला चौराहा जी टी रोड कानपुर में संम्पन हुआ।कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को स्वालंबन ,सुरक्षा ,और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
एडिशनल पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा शिवाजी शुक्ला , सहायक पुलिस उपायुक्त संतोष सिंह थाना नजीराबाद , महिला थाना प्रभारी स्नेह लता , चौकी प्रभारी जे के मंदिर ललिता चौहान ने महिलाओं को हेल्पलाइन 112 ,108 ,1076 , तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया ।
जागरूकता अभियान के साथ ही ( सवेरा योजना ) बुजुर्ग महिला पुरुषो के लिए चलाई गई है,इसी से सम्बंधित महिलाओं एवं बुजुर्गों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिये हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
नजीराबाद थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कौशिक , उमेश शुक्ला , कपिल सब्बरवाल , जसबीर सिंह , मिशन शक्ति की सदस्य अलका अग्रवाल , अनिता गौड़ , चंद्र लता मिश्रा , अनुपम जैन ,ज्योति शुक्ला, पार्षद नमिता मिश्रा आदि वरिष्ठ महिला, पुरूष सदस्य उपस्थित थे । मिशन शक्ति तृतीय चरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संम्पन हुआ ।
0 टिप्पणियाँ