Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कायाकल्प के लिए आयी धनराशि का सचिव व प्रधान ने किया बंदरबाट ।



नैमिष शुक्ल

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर बेहटा विकास खण्ड प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद में कायाकल्प के लिए आबंटित धनराशि का ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने मिलकर किया बन्दरबांट ।

आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के बेहटा विकास खण्ड ग्राम पंचायत औरंगाबाद में प्राथमिक विद्यालय के काया कल्प की धनराशि ग्राम प्रधान व सचिव ने साबित अली फर्म से 30 जून 2021 को 15 वां वित्त से इंटरलॉकिंग में 01, 13,000 रु, 01 जुलाई 2021 को 15 वां वित्त से साबित अली फर्म से फर्स, प्लास्टर के लिए सामान में 01,06,561 रु, 01 जुलाई 2021 को 15वां वित्त से मजदूरी भुगतान 01,01,648 रु , 06 जुलाई 2021 को 05th वित्त से 99,120 वाल पेंटिंग में वैभव इंटरप्राइजेज से निकाल कर बन्दरबांट कर लिया व 5th वित्त 98,800 रु , खड़ंजा मरम्मत में राजू के खेत से रमेश के खेत तक का अन्नपूर्णा ट्रेंडर्स के नाम पर निकाल लिया लेकिन मौके पर कुछ भी नही कार्य कराया गया यह आरोप ग्रामीणों ने डीएम विशाल भारद्वाज को शपथ पत्र देकर त्रिस्तरीय जाँच कमेटी गठित करके जाँच पड़ताल करवाने की माँग की ।

वही खण्ड विकास अधिकारी बेहटा प्रणय कृष्ण का कहना है बिना कार्य कराए रुपयों निकाल लिया इस मामले की जाँच रिपोर्ट सीडीओ सीतापुर व डीपीआरओ को इस आशय से भेज रहा हूँ कि जिससे कार्यवाही हो ।

क्या प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद में हुए बन्दरबांट को सीतापुर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज लेगे संज्ञान क्या त्रिस्तरीय जाँच समित गठित कर होगी जाँच पड़ताल । क्या होगा प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद का कायाकल्प यह आने वाला समय ही बता पायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ