कानपुर नगर । आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम परिवार के सदस्यों का स्वागत किया ।तत्पश्चात उन्होंने महात्मा गाँधी की मूर्ति व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी धर्म कुमार सिंह को माल्यापर्ण व साल पहना कर उनको सम्मानित किया तथा अन्य मजिस्ट्रेट द्वारा व सेनानी परिवार के अन्य परिवार के सदस्यों का हरि राम गुप्ता, राम कुमार स्वतंत्र, जिगेन्द्र सिंह , अनिल शुक्ला, पदम् कांत गुप्ता, संजय मिश्रा , अशोक दीक्षित, सतेन्द्र कुमार सिन्हा आदि को पुष्प देकर सम्मानित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ