Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चुनावी रंजिश में दबंगों का तांडव,कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लोगों पर वार,एक कि मौत कई घायल।

 


रिपोर्ट:मनोज सिंह

कानपुर देहात। कहते है सियासत के खेल में कोई खुशी मानता है तो कोई ग़म, लेकिन चुनाव में वोटों कि सियासत करने वालों को हार बर्दाश्त नहीं हुई ,प्रधानी के चुनाव में एक परिवार को किसी और को वोट डालना इतना महंगा पड़ा की उसके घर में दबंगों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों पर धार धार हथियारों से किए ताबड़तोड़ वार, चुनावी रंजिश मैं कानपुर देहात के रहने वाले एक घर में करीब एक दर्जन दबंगों ने कर दिया हमला दबंगों के हमले में एक शख्स की हुई मौके पर मौत।

 


प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने की बात करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध पर नियंत्रण रखने में नाकाम साबित हो रही है अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस महज लकीर पीटते नजर आ रही है अगर बात की जाए तो कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कचनार बगिया के रहने वाले एक परिवार पर दबंगों का कहर टूट पड़ा पुरानी रंजिश और चुनाव में वोट ना डालना एक परिवार को इतना महंगा पड़ा कि उसने अपने परिवार के एक सदस्य को हमेशा के लिए खो दिया, 


आपको बता दें की पिछलेे प्रधानी के चुनाव में किसी और को वोट डालना रामकृपाल को इतने दिनों के बाद चुनावी रंजिश का सामना करना पड़ा दरअसल प्रधानी के चुनाव में रामकृपाल ने अपने परिवार के साथ किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट डाल दिया था जिसके बाद विपक्षी प्रत्याशी ने रामकृपाल और उसके परिवार से रंजिश मांगी थी लेकिन यह रंजिश मन ही मन एक ज्वालामुखी की तरीके अपराधियों के मन में पनप रही थी देर रात रामकृपाल का बेटा अनुज अपने निजी काम से जब घर वापस आ रहा था तभी इलाके के 10-12 दबंगों ने अनुज को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद अनुज ने उन सब का विरोध कर दिया लेकिन तादाद ज्यादा होने के चलते दबंगों ने लगातार धारदार हथियार और लाठी-डंडों से अनुज को बदहवास कर दिया इसके बाद दबंग यही नहीं ठहरे उन्होंने अनुज के आधा दर्जन परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद रामकृपाल के ओर से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दबंगों के रात में चले तांडव में रामकृपाल की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि गंभीर रूप से घायल सदस्यों को गांव वालों की मदद से अस्पताल तो पहुंचाया गया,गंभीर घायल एक शाक्स को कानपुर रेफर कर दिया गया है।





बाइट -अमोल यादव - घायल


बाइट -रजत यादव ,घायल का भाई


बाइट -डॉक्टर जिला अस्पताल इमर्जेंसी कानपुर देहात


 - वही इस पूरी घटना में पुलिस ने दो से तीन लोगों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है,लेकिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के जहन में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है दबंगों के इस बर्बरता से एक परिवार ने अपने एक सदस्य को हमेशा के लिए खो दिया है अजीत, लखन, राहुल, भारत, अजय, अंकुश आदि दबंगों की तलाश पुलिस कर रही है इतनी बड़ी घटना पर पुलिस के आलाधिकारी अभी तक नहीं जागे हैं ओर न ही घटना स्थल पर पहुंचे खानापूर्ति के लिहाज से बस थाने से कुछ पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है।


वहीं डॉक्टर की बात माने तो जिला अस्पताल में दो लोग गंभीर रूप से घायल पहुंचे थे जिसमें से एक शख्स पहले से ही मर चुका था और दूसरे शख्स को सर में गंभीर चोट आई थी जिसका उपचार किया जा रहा है और देर रात डॉक्टर ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया क्योंकि घायलों के सर पर ही गंभीर चोटें दिख रहे हैं हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर ने घायल युवक को कानपुर रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ