Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मैं समाजवादी हूं और रहूंगा, बेटे मोहित को स्वतंत्र देव ने पटा लिया: सुखराम यादव


कानपुर नगर।शौर्य चक्र से विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव जन्म शताब्दी समारोह आज कानपुर में मनाया गया।

 समारोह मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया परंतु उन्होंने वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहां की विधानसभा में आवश्यक कार्रवाई के कारण मुझे उपस्थित नहीं हो सके। उनकी कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होने की प्रबल इच्छा थी।


उन्होंने स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह को भारत माता का सपूत बताते हुए कहा की महान व्यक्ति किसी एक जाति या दल के नहीं हुआ करते उन्होंने उनको नमन करते हुए सभी को उनके बताओगे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह परिवार योगी जी का परिवार हो गया इसमें किसी भी प्रकार की चिंता की बात नहीं है।

 जिस तरह स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह गांव गरीब किसानों के लिए कार्य किया करते थे उसी प्रकार योगी सरकार भी कार्य कर रही है।

 


राष्ट्र निर्माण गांव गरीब और किसानों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं,, अन्य सरकारों में दंगे होते थे हमारी सरकार में ना ही कोई दंगा होता है गुंडागर्दी दूर हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आए हैं जिन्होंने गरीबी देखी है और चाय बेचकर आज प्रधानमंत्री जैसे गौरवान्वित पद पर विराजमान है।



कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे,,, स्व चौ हरमोहन सिंह के परिवार  मैं पूर्वजों के सम्मान करने की परंपरा रही है,,,, महान व्यक्ति किसी एक का नहीं होता वह संपूर्ण समाज का होता है उन्होंने किसानों गरीबों और पिछड़ों को शिक्षित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है,,, महान व्यक्ति किसी एक पार्टी का नहीं होता संत सबका होता है मैं एक शिक्षक रहा है शिक्षक के लिए भी सभी एक समान होते हैं,, उन्होंने कहा श्री कृष्ण जब बांसुरी बजाते थे तुम मोहन के रूप में सबको मुंह लेते थे तथा अवसर आने पर राक्षसों के नाश के लिए चक्रधारी बनकर उनका नाश भी करते थे,,, राम के पुत्र मोहित भी निश्चित ही परिवार की तरह समाज के लिए एक अहम भूमिका अदा करेंगे।


स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह के चौथे पुत्र राज्यसभा सांसद पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष सुखराम सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में बहुत अंतर है मैं कल भी समाजवादी पार्टी कथा आज भी हूं और कल भी रहूंगा जब तक मुलायम सिंह है तब तक मैं समाजवादी ही रहूंगा,,,, लड़के का स्वभाव आप स्वतंत्र देव सिंह ने बदल दिया है तो क्या करूं,,, भारतीय जनता पार्टी और हम दोनों के दोनों फंसे हुए हैं एक तरफ लड़का है और एक मुझको बनाने वाले मुलायम सिंह यादव,,,,, लड़का बालिक है जिसका बालिक हो जाता है तो अपनी मर्जी का मालिक हो जाता है स्वतंत्र देव सिंह ने उसको पूरी तरीके पटा लिया है और उसके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखते है। 

यदि मुलायम सिंह स्वस्थ होते तो वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं,,, उन्होंने  कहा कि कुछ लोग नहीं जानते की पार्टी कैसे चलाना। भाजपा नेताओं के इस कार्यक्रम में हमेशा मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री और बड़े-बड़े राजनेता आते रहे।,,, मेरे परिवार ने यादव समाज सहित सभी के लिए तन मन धन से सेवा की


चौधरी सुखराम सिंह ने मांग की कानपुर देहात में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम चौधरी हरमोहन सिंह के नाम से रखा जाए।


कार्यक्रम स्थल पर यादव महासभा के राजस्थान तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सहित कानपुर की नगर प्रमुख प्रमिला पांडे, सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी वरुण सहित तमाम भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे।






 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ