कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर पंचायत में सांस्कृतिक रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों नौजवान एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता लगभग डेढ़ घंटे की समय अवधि में बनाई गई रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल दर्जे में अनुराधा सिंह भदौरिया रही। अनुराधा के पिता वासुदेव सिंह भदौरिया ने बताया कि अनुराधा को बचपन से ही डिजाइनिंग करने का शौक रहा है गांव के लोगों ने बताया कि अनुराधा पेंटिंग कंपटीशन में जिले में अव्वल दर्जे में आई थी।
अनुराधा रंजीतपुर की निवासी है रंजीतपुर पंचायत के प्रधान आशीष सिंह गौर के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत में दीपावली के शुभ अवसर पर किया गया । प्रधान आशीष सिंह गौर ने लगभग दो रोज पहले से इसकी तैयारी करके गांव व क्षेत्र में लाउडस्पीकर द्वारा अवगत करा कर ऐसी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें क्षेत्र के कई गांव के विभिन्न वर्ग के लोगों ने बिना भेदभाव के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 6 प्रतियोगियों का सम्मान व उत्साहवर्धन किया गया।
जिसमें अव्वल दर्जे में अनुराधा सिंह भदौरिया व द्वितीय नंबर पर दिव्या सिंह यादव पुत्री मुलायम सिंह व तृतीय नंबर पर स्नेहा सिंह पुत्री गुड्डू सिंह विधायक चतुर्थ नंबर पर गगन मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा पांचवें नंबर पर लक्ष्मी पुत्री सूघर छठवें स्थान पर शुभी सिंह चौहान पुत्री धर्मेंद्र सिंह प्रतियोगियों का गांव के सम्मानित बड़े बुजुर्ग पुरुषोत्तम लाल शास्त्री बाबा के द्वारा प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया गया।
गांव के सम्मानित प्रधान आशीष सिंह गौर, प्रधान जेष्ठ भ्राता सुनील सिंह गौर, पुरुषोत्तम लाल शास्त्री, गंगा प्रसाद तिवारी, गया प्रसाद मिश्र,विनोद मिश्रा, अवधेश चंद्र शुक्ला, महादेव सिंह कछवाह, राकेश त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, वासुदेव सिंह भदौरिया, जिलेदार सिंह कछवाह, हिंदू धर्म प्रचार संघ के प्रदेश मंत्री विनीत कुमार त्रिवेदी (गोलू), मीडिया प्रभारी कानपुर देहात अजय त्रिवेदी विवेक सिंह चौहान,फौजी हर्षित सिंह चौहान,चंदन दुबे,धीरज तिवारी,कुलदीप सिंह टिल्लू प्रधान आदि गांव के नौजवानों बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ