फिरोजाबाद/अभिकथन:- दीपावली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने तेल की कीमतों से एक्साइज डयूटी कम कर के देश वासियों को राहत दी है।
पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमतों में लगातार क्रमशः व्रद्धि हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए आज सरकार ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी। फलस्वरूप पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये की कमी हो जाएगी। अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। नई कीमतें गुरुवार सुबह से लागू होंगी।
फिलहाल, देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है और डीजल की कीमत भी 100 रुपये के करीब है, कुछ जगहों पर डीजल भी 100 के पार बिक रहा है। कटौती के बाद से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, केंद्र सरकार के इस फैसले का अब राज्य सरकारों पर राजनीतिक दबाव भी बनेगा।
क्योंकि, केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का एक्साइज शुल्क तो घटा दिया है लेकिन राज्य की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट को हटाने का काम राज्य सरकारें ही कर सकती हैं। केंद्र के एक्साइज शुल्क कम करने के बाद अब राज्यों पर भी वैट घटाने का दबाव बढ़ गया है ताकि आम नागरिकों को और राहत मिल सके।
रिपोर्ट:- अभिकथन ब्यूरो
0 टिप्पणियाँ