उत्तर प्रदेश/फ़िरोज़ाबाद/अभिकथन:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक बढ़ाने की घोषणा की है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को अयोध्या में शुरू हुए दीपोत्सव के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने नवंबर तक निर्धारित प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक बढ़ाने की घोषणा की है.
अयोध्या में सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि हम प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे.
रिपोर्ट-अभिकथन ब्यूरो
0 टिप्पणियाँ