Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर वापस लाने के लिए अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


कानपुर नगर। बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने की राजाज्ञा/ गजट का क्रियान्वयन करा दोनों तहसीलों की पत्रावलिया नगर न्यायालय भिजवाए जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया  ।


 सर्वप्रथम शताब्दी गेट पर भारी संख्या में अधिवक्ता गण एकत्रित हुए । जहां से

 गजट क्रियान्वन करा के रहेंगे।

 पत्रावलिया नगर मंगा के रहेंगे।।

 गजट क्रियान्वयन कराए सरकार ।

 पत्रावलिया नगर भिजवाए सरकार ।। आदि नारे लगाते हुए  अधिवक्ता जलूस कचहरी में घूमता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां पर बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्षों के संघर्ष के बाद हमारी मांग को उचित मानते हुए  महामहिम राज्यपाल ने गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्र को जून 2019 में वापस नगर में जोड़ दिया।गजट क्रियान्वयन हेतु संघर्ष समिति निरंतर संघर्षरत है संघर्ष के क्रम में समिति के पत्र पर महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रमुख सचिव न्याय को पत्र भी लिखा गया किंतु फिर भी क्रियान्वन नहीं हुआ आज संघर्ष करते 8 साल हो गए संघर्ष समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शन के माध्यम से हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की तत्काल गजट का क्रियान्वयन कराएं और दोनों तहसीलों की पत्रावलियों को मती कानपुर देहात से वापस नगर भिजवाए अन्यथा मजबूर होकर संघर्ष समिति सड़कों पर उतर आंदोलन को और तेज करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी ।

जिलाधिकारी की प्रतिनिधि लक्ष्मी लांबा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि तत्काल आपका प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा। 


प्रमुख रूप से दिनेश वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार अविनाश बाजपेई एस के सचान अनूप निगम उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन मयूर सैनी आशीष दीवान दोनों संयुक्त मंत्री बार एसो श्री कान्त मिश्रा मो कादिर खा सर्वेश त्रिपाठी संजीव कपूर विनय मिश्रा मो तौहीद नमन गुप्ता  दानिश कुरैशी आनंद गौतम आयुष शुक्ला विजय सागर राकेश सिद्धार्थ योगेश कुमार मोहित शुक्ला  संगीता द्विवेदी आशा साहू रिजवान अहमद अभिषेक पांडेय रवि पाठक शाहिद जमाल अंकुर गोयल के के यादव आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ