रिपोर्ट: अरुण चौरसिया/ चौबेपुर
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद राजाराम पाल का बिल्हौर विधानसभा में प्रथम आगमन पर जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत !
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के विधानसभा बिल्हौर में पूर्व सांसद राजाराम पाल पार्टी में शामिल होने के बाद बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने फूल मालाओं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
पूर्व सांसद कार्य कर्ताओ के स्वागत से गदगद दिखायी दिये वही पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निदेश पर जन सन्देश यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी एक समाज की पार्टी नही है सर्व समाज की पार्टी है , सभी समाज के लोग पार्टी में शामिल होकर 2022 में अखिलेश सरकार बनने जा रही है ।
पूर्व सांसद राजाराम पाल के सपा में शामिल होने से ग्रामीण और देहात की कई विधानसभा की गणित पार्टी के पाले में जा सकती है जिससे अन्य पार्टियों की गणित बिगड़ सकती है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ,प्रदीप यादव , ब्रजेश यादव , छोटे चौरसिया , चौबेपुर पार्टी कार्यालय में जितेंद्र सिंह गौतम के नेतत्व में पाल समाज व गौतम समाज के लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत , जिला पंचायत सदस्य - कार्तिकेय शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव , मनोज पाल ब्लाक अध्यक्ष , विद्यासागर यादव , डॉ प्रवीण त्रिपाठी , विकास कटियार , संजय सिंह सपा नेता , बब्लू त्रिवेदी , बालेन्द्र यादव , मंजुलता यादव , सुमनलता गुप्ता , गुलजार कुरैशी , कल्लू यादव , टाटा यादव , डब्लू दुबे , धर्मेंद्र तिवारी , नदीम अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे है ।
0 टिप्पणियाँ