रिपोर्ट: मनोज सिंह/ कानपुर देहात
कानपुर देहात में किसानों की बढ़ी मुश्किलें। बिन मौसम हो रही बारिश के चलते किसान हुए परेशान। खेतो में खड़ी फसलों में पानी के गिरने से किसान के चेहरों की खिंची चिंता की लकीरें। आज सुबह से ही हो रही रिमझिम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता। मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना। बारिश के चलते आसमान में छाए काले बादल ।
कानपुर देहात में सुबह से हो रही बारिश परेशान हुए किसान ।गुलाबी ठंड के बीच कानपुर देहात में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है डेढ़ महीने पहले हुई तेज बारिश और बाढ़ के बाद किसान अभी भी पूरी तरीके से बड़े नुकसान से उबर नहीं पाया था कि एक बार फिर हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी है।
कानपुर देहात के साथ-साथ आसपास के तमाम किसानों ने इस समय रवि की फसल की है और गेहूं चना मटर सरसों जैसी फसलों को बुवाई करा सकता है अगर नुकसान की बात की जाए तो खरीफ की फसल की कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल हो सकती है बर्बाद,
0 टिप्पणियाँ