रिपोर्ट:मनोज सिंह
कानपुर देहात। प्रदेश में सरकार की तरफ से किसानों को DAP खाद की पूर्ति जोरो पर की जा रही है पर वही कानपुर देहात में DAP की खाद को समिति से चोरीछिपे लोडर में लादकर उसकी कालाबाजारी जोरो पर की जा रही है । खाद को रात में लोडर से लादकर अंधेरे में उसको ले जाया जा रहा था ।
एक व्यक्ति ने चोरीछिपे खाद को लादते हुए वीडियो बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद जिले के अधिकारी अब जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है ।
अभी कुछ दिन पहले किसानों को खाद उपलब्ध ना होने पर सरकार किसानों को अश्वशन दिया था कि आपको पूरी खाद समय से मिल जाएगी पर वीडियो वायरल होने के बाद लग रहा है खाद की कालाबाजारी करने वाले समिति से ही रात के अंधेरे में चोरी कर उसकी कालाबाजारी जोरो पर कर रहे है ।
वायरल वीडियो भोगनीपुर तहसील के माचा सहकारी समिति का बताया जा रहा है खाद को खाड़ी में वहां पर तैनात सचिव आशीष बताया जा रहा है । वीडियो सामने के बाद अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है ।
बाईट---उमेश कुमार गुप्ता , जिला कृषि अधिकारी, कानपुर देहात
0 टिप्पणियाँ