कानपुर नगर। स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद ट्रेस नहीं हो रहा है जीका वायरस की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अब स्थिति काफी नियंत्रण में है । कानपुर में पिछले 1 महीने में अब तक 105 केस पाए गए हैं जिनमें से 17 लोग सही हो चुके हैं । जबकि शेष 88 मरीजो का उपचार जारी है ।
उन्होंने बताया कि 5 वार्ड इससे विशेष प्रभावित थे , जिसमें नगर निगम , जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर भी विशेषज्ञों की टीम भेजी गई थी , साथ ही साथ निगरानी समिति ने घर-घर जाकर कार्य सफाई अभियान चलाया , दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीका वायरस के बढ़ते मामले को लेकर गंभीर थे । आज मेट्रो का ट्रायल के बाद उन्होंने कानपुर में नगर निगम में बने जीका वायरस कंट्रोल रूम का अवलोकन किया और विकास प्राधिकरण के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों के संग इस मुद्दे पर समीक्षा भी की ।
मुख्यमंत्री इतने से ही संतुष्ट नहीं हुए , जैसा कि पहले से तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे , वहां पीड़ितों से बात की इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जीका वायरस कानपुर पूरी तरह से जल्द मुक्त होगा ।
0 टिप्पणियाँ