Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाढ़ के कारण दो जगह छठ पूजा पर होगा प्रतिबंध


कानपुर नगर । बाढ़ एवं कटान के कारण थाना क्षेत्र कोहना के पांच में से दो स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया गया जाएगा। शेष तीन स्थानों पर बैरीकेड व रस्सा लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।


बीते वर्षों तक थाना कोहना क्षेत्र के रानी घाट/तिवारी घाट, गंगा बैराज गेट नंबर 1 के सामने गंगा बैराज चौकी थाना नवाबगंज के सामने,गंगा बैराज गेट नंबर 30 के सामने कल्लू पुरवा, अटल घाट, मैगजीन घाट पर आयोजन किया जाता था।


इस बार बाढ़ और कटान की वजह से इस बार गंगा बैराज गेट नंबर 1 के पास चौकी गंगा बैराज थाना कोहना के सामने एवं 2 रानी घाट/तिवारी घाट पर गंगा जी का जल स्तर ज्यादा होने एवं कटान जैसी स्थिति होने के कारण छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा।


दोनों स्थानों पर बैनर लगा दिया जाएगा तथा 1-1 एसआई और दो-दो आरक्षी एवं होमगार्ड ड्यूटी पर लगा दिए गए हैं।

गेट नंबर 30 के सामने कल्लू पुरवा एवं मैगजीन घाट पर साफ सफाई के लिए एवं लाइटिंग के लिए नगर निगम के सक्षम अधिकारी व्यवस्था करा रहे हैं।


अटल घाट पर बैरिकेडिंग तथा रस्सा लगा दिया गया है। सभी घाटों पर पुलिस की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था बनाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ