-मुख्यमंत्री के आसपास सादे कपड़ों में तैनात रहेगी पुलिस
-सीएसए में बनाया गया मुख्यमंत्री के लिए हेलिपैड
-ट्रायलरन में मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी
-जीका वायरस के लिये बने कंट्रोलरूम का करेंगे निरीक्षण
-केडीए सभागार में जीका वायरस से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा
कानपुर नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 10 नवंबर को शहर में होंगे। यहाँ पर मुख्यमंत्री द्वारा ट्रायल रन के लिए तैयार मेट्रो को हरी झंडी दिखाने व जीका वायरस से सम्बंधित समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पूरे दिन अधिकारियों ने रूट का निरीक्षण व समीक्षा का दौर जारी रहा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम बुधवार सुबह सीएसए में तैयार हो रहे हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम का यहाँ से गुरुदेव चौराहा पर बने मेट्रो यार्ड जाकर ट्रायल रन को तैयार मेट्रो को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है।
इसके बाद सीएम मोतीझील में बने जीका वायरस को लेकर कंट्रोलरूम का निरिक्षण करेंगे। फिर केडीए सभागार में जीका वायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम श्यामनगर का दौरा भी करेंगे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, डीएम विशाख जी अय्यर, नगर आयुक्त शिव शरनप्पा जीएन व अन्य अधिकारियों द्वारा कानपुर मेट्रो डिपो गुरुदेव, कल्याणपुर एवं केडीए सभागार में जाकर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया व यातायात/पार्किंग प्रबन्धन किया गया।
सीएम के कार्यक्रम के लिये मुख्यालय से 2 एडिशनल एसपी, 7 सीओ, 50 एसआई, 150 मुख्य व कॉन्स्टेबल, 5 ट्रैफिक एसआई, 10 मुख्य आरक्षी, 30 आरक्षी, 3 कंपनी पीएसी मिला है। इसके अलावा शहर का फोर्स भी सुरक्षा में तैनात रहेगा।
मुख्यमंत्री जहाँ जहाँ जाएंगे उन कार्यक्रम स्थलों पर रूफ टॉप सुरक्षा लगाई गई है। सीएम के आसपास सिर्फ वो ही लोग जा पाएँगे जिनका नाम सूची में होगा। मुख्यमंत्री केडीए सभागार में ही मीडिया से भी मुखातिब होंगे।
0 टिप्पणियाँ