Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने पुलिस के सामने जान से मारने की दी धमकी


 रिपोर्ट: अरुण चौरसिया

कानपुर नगर।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और कहा जा रहा  है कि अपराधी डर और भय से अपने आप को सरेंडर कर जेल जा रहे हैं। वहीं पर कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नोंनहा कलां गांव में दबंग ने युवक के ऊपर फावड़ा से किया कर हमला ,युवक ने पुलिस के सामने ही सर पे किया वार कर दिया जिससे सिर  फटा गया।



जरा से नली की विवाद को लेकर दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला दिया। पीड़ित के सर मे गंभीर चोटें आई है पीड़ित परिजन थाने में दी तहरीर है।




तहरीर के आधार पर पुलिस ने चौबेपुर सीएससी में कराया मेडिकल जांच।चौबेपुर थाना क्षेत्र के नुनाहा कला गांव का मामला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ