Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज 24 गंगा घाटों पर मनेगी देव दीपावली

 


कानपुर नगर । गंगा देव दीपावली समिति कल 19 नवंबर को महानगर के 24 गंगा घाटों पर देव दीपावली मनाकर एक लाख दीपों का दान किया जायेगा। यह जानकारी आज समिति के अध्यक्ष बाल योगी अरुणपुरी महाराज, महामंत्री प्रवीण शुक्ल, कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ल, उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय व कीर्ति अग्निहोत्री ने एक सयुंक्त प्रेस वार्ता में दी। 

समिति के अध्यक्ष बाल योगी अरुणपुरी महाराज ने बताया केंद्रीय प्रोग्राम अटलघाट पर होगा, जहां शाम चार बजे से भजन संध्या के साथ ही गंगा महाआरती भी जायेेगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर गाय के गोबर से बने 11 हजार दीप गंगा में दान किये जायेंगे। इसके अलावा रंगोली आदि के भी प्रोग्राम भी होंगे। गंगा में आंटे से बने दीये भी दान किये जायेंगे, जिससे मछलियों को भोजन भी मिल सके। 

महामंत्री प्रवीण शुक्ल ने बताया कि बिठूर से लेकर ड्योढ़ी घाट तक 24 गंगा घाटों को चिंहित किया गया है। इनमें बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट के अलावा बिठूर का लक्ष्मण घाट, पेशवा घाट, अटलघाट, मैगजीन घाट, रानी घाट, भैरोघाट, गणेश घाट, आनंदेश्वरघाट परमट, कमलेश्वर घाट परमट, श्यामघाट, कालीघटिया घाट, बाबा घाट, सरसैया घाट, भगवतदास घाट, गुप्तार घाट, नानाराव घाट, गोला घाट, कोयला घाट, डबकेश्वर घाट, बंगाली घाट, सिदनाथ घाट, शेखपुर घाट और ड्योढ़ी घाट शामिल हैं। इन सभी घाटों पर दीपोत्सव के लिये अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया गंगा दीपोत्सव प्रोग्राम में प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ